उत्तर प्रदेशNewsTrendingताज़ा तरीन खबरें
नागीना सीट पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने की बम्पर जीत दर्ज़,भाजपा के ओम कुमार को 1 लाख 51 हज़ार वोटों से दी मात।
नागीना लोकसभा 2024:उत्तर प्रदेश की नागीना सीट शुरु से हि होट सीट बनी रही दरअसल भाजपा प्रत्याशी के सामने उत्तर प्रदेश के चर्चित नामों मे शामिल अजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आज़ाद रावण ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया।
इस सीट पर रावण ने 1 लाख 51,000 वोट से जीत हासिल कर की है.नागीना मे भारतीय जनता पार्टी ने नहटौर से तीन बार के विधायक ओम कुमार को टिकट दिया था. वहीं समाजवादी पार्टी ने पूर्व जज मनोज कुमार और बीएसपी ने सुरेंद्र पाल को टिकट दिया था हालांकि चंद्रशेखर के सामने सभी प्रत्याशियों ने गुठने टेक दिये साथ हि इस बार के चुनाव में नगीना सीट पर पहले चरण में वोटिंग हुई थी, जिसमें 60.75 फीसदी मतदान हुआ।