थाना सिरसागंज पुलिस टीम के द्वारा गौवंश तस्करी रोकथाम अभियान के अनुपालन में चेकिंग के दौरान दो गऊ तस्करी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
थाना सिरसागंज पुलिस टीम के द्वारा गौवंश तस्करी रोकथाम अभियान के अनुपालन में चेकिंग के दौरान दो गऊ तस्करी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज पुलिस टीम एवं एसओजी सिविल लाइन टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दो गौवंशज तस्करी करने वाले लोगों को किया गया गिरफ्तार जिनके कब्जे से दो अवैध असल कारतूस भी किए गए बरामद इस मामले का सफल अनावरण करते हुए अपराधियों से पूछताछ के दौरान दोनों तस्करों ने किया गोवंश कि तस्कर करने वाले पूरे गैंग का खुलासा गौ तस्करी करने वाले गैंग का मुख्य सरगना चाॅद व छोटू हैदराबाद तेलंगाना में डेरी की आड़ में करते हैं गोरख धंधा गैंग के सदस्यों गांव वंश को नर व रेलवे लाइन के किनारे भिन्न-भिन्न थाना क्षेत्र से सुनसान इलाके में इकट्ठा कर ट्रैकों में बालू बिछाकर गांव वंशज को लात कर करते हैं हैदराबाद के लिए तस्करी इन दोनों अभियुक्तों से दो तमंचा 315 बर चार जिंदा कारतूस किए गए बरामद गिरफ्तार किए हुए अभिव्यक्ति का नाम इस प्रकार से है तौफीक पुत्र फारूक निवासी खाई का थाना हथीन जिला पलवल हरियाणा कमालुद्दीन उर्फ काले पुत्र अनु निवासी मोहल्ला गोपालपुर मस्जिद के पास कस्बा हुआ थाना शमशाबाद जिला आगरा इन दोनों शातिर अभियुक्तों को विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई करते हुए भेजा गया जेल।
बाइट- एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह
*जिला फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट*