Trendingताज़ा तरीन खबरें

साऊदी अरब में दिखा ईद का चाँद,31 मार्च को मनाई जाएगी भारत में ईद।

माहे रमजान को लेकर पुरी दुनिया भर में जश्न का माहौल है ऐसे में सभी मुल्कों के मुसलमानों को ईद उल फितर का बेसब्री से इंतज़ार था लेकिन ये इंतज़ार आज खत्म हो गया है दरअसल सऊदी अरब में 29 मार्च को चाँद देखा गया है इसी की साथ पूरे अरब में आज़ यानी 30 मार्च को मस्जिद ए हरम से चाँद नज़र आने की पुष्टि करते हुए ईद मनाने का एलान किया गया है।

इसी के साथ भारत में आज चाँद रात ओर आख़री रोज़ा रख कर कल यानी 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी।

दुनिया भर के मुसलमानों के लिए ईद सबसे बड़ा त्यौहार माना जाता है जिसका अन्य धर्म के लोगों को भी बेसब्री से इंतज़ार रहता है।

किस तरह मनाई जाति है ईद?

आमतौर पर ईद एक खुशियों का त्योहार मना गया है जिसमे एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी जाति है।सुबह फज़र की नमाज़ पड़ने के बाद लोग नहा धोकर नये कपड़े पहनकर ईदगाह में ईद की नमाज़ अदा करते हैं ओर आपस में गले मिलते है जिसके बाद सभी लोगों का एक दूसरे के घर आना- जाना शुरु हो जाता है ओर सिवाईया खिलाई जाति है।

बच्चों की तो मानो जैसे लॉटरी लग जाति हो दरअसल घर के सभी बड़े लोग बच्चों को ईदी के तौर पर कुछ रूपए देते हैं जिससे बच्चों का पुरा दिन मनोरंजन में गुज़रता है साथ हि खाने पिने के बाजार में ओर खिलौनों की दुकानों में बच्चों का हुज़ूम देखने को मिलता है।

ईद एक ऐसा त्योहार है जिसमे सभी धर्म कर लोग आपस में गले मिलकर एक दूसरे को बधाईयां देते है।

जावेद हुसैन (ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश)

 

Javed Husain

(ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश) हिन्दी पत्रकारिता में पिछले 6 वर्षों से सक्रिय प्रिंट मीडिया में कई बड़े संस्थानों और दैनिक अखबारों के साथ काम करने का तजुर्बा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button