TrendingDelhiNewsताज़ा तरीन खबरें

इकरा हसन से लेकर युसूफ पठान तक कितने मुस्लिम प्रताशियों ने मारी बाज़ी?भाजपा ने नही दिया एक भी मुस्लिम को टिकट!

लोकसभा 2024:लो476कसभा के चुनाव मे सभी दलों ने एक से बढ़कर एक उम्मीदवार उतारा कई बड़े दलों ने मुस्लिम उम्मीदवार भी उतारे हालांकि की सबका साथ सबका विकास कहने वाली भाजपा ने पूरे देश मे एक भी मुस्लिम उम्मीदवार नहीं उतारा।

AIUDF के राष्ट्रीय अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल को हार का सामना करना एआईयूडीएफ के मुखिया बदरुद्दीन अजमल देश की राजनीतिक इतिहास के सबसे बड़े मार्जिन से चुनाव हारने के साथ पूर्व सांसद हो चुके हैं।

*अजमल को इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार रकीबूल हसन ने 1012476 वोटों से हराया।

इस साल लोकसभा चुनाव में कुल 78 मुस्लिम प्रत्याशी मैदान में थे, जो पिछले चुनाव से काफी कम है,साल 2019 मे विभिन्न पार्टियों ने 115 मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतारे थे।

सहारनपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इमरान मसूद ने 64,542 वोटों के अंतर से जीत हासिल की, जबकि कैराना से समाजवादी पार्टी की 29 वर्षीय उम्मीदवार इकरा हसन चौधरी ने बीजेपी के प्रदीप कुमार पर 69,116 वोटों से जीत हासिल की. गाजीपुर से निवर्तमान सांसद अफजाल अंसारी ने 5.3 लाख वोट लेकर एक बार फिर यह सीट जीती, जबकि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की माधवी लता कोम्पेला पर 3,38,087 वोटों के अंतर से जीत दर्ज कर हैदराबाद सीट बरकरार रखी।

किन मुस्लिम उम्मीदवारों ने जीत हसील की?

लोकसभा चुनाव 2024 में 24 मुस्लिम सांसद चुने गए हैं।

 

1. इक़रा मुनव्वर हसन (कैराना)

2. मोहिबुल्लाह नदवी (रामपुर)

3. जिया ऊर रहमान बर्क (सम्भल)

4. अफ़ज़ल अंसारी (ग़ाज़ीपुर)

5. इमरान मसूद (सहारनपुर)

6. तारीक अनवर (कटिहार)

7. खलीलूर रहमान (जंगीपुर)

8. यूसुफ़ पठान (बहरामपुर)

9. अबू ताहिर ख़ान (मुर्शीदाबाद)

10. SK नुरूल इस्लाम (बसीरहाट)

11. सजदा अहमद (उलूबेरिया)

12. इशा खान चौधरी (मालदाह दक्षिण)

13. असदुद्दीन ओवैसी (हैदराबाद)

14. अग़ाह सैयद रोहुल्लाह मेहदी (श्रीनगर)

15.मियाँ अल्ताफ़ अहमद (अनंतनाग़-रजौरी)

16. इंजीनियर राशिद (राशिद शैख़) (बारामूला)

17. मोहम्मद जावेद (किशनगंज)

18. रक़ीबुल हुसैन (धुबरी)

19. शाफ़ी परम्बिल (वटकरा)

20. E.T. मोहम्मद बशीर (मल्लपुरम)

21. डॉक्टर अब्दूससमद सामदानी (पोन्नानी)

22. मोहम्मद हनीफ़ (लद्दाख)

23. मुहम्मद हमदुल्ला सईद (लक्ष्यदीप)

24. कानी के. नवास (रामानाथपुरम)

जावेद हुसैन (ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश)

 

 

Javed Husain

(ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश) हिन्दी पत्रकारिता में पिछले 6 वर्षों से सक्रिय प्रिंट मीडिया में कई बड़े संस्थानों और दैनिक अखबारों के साथ काम करने का तजुर्बा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button