सुबह की शुरुआत star News television के साथ
✍🏻आज इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 (India Mobile Congress 2023) का आगाज होने जा रहा है। देश के इस सबसे बड़े टेक इवेंट का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 का उद्घाटन करेंगे।
✍🏻गाजियाबाद:जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित होटल के एक कमरे में 23 वर्षीय युवती की कथित रूप से हत्या कर भाग रहे एक शख्स को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस आयुक्त, वेव सिटी, सलोनी अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने नायफल रोड पर अपनी नियमित जांच के दौरान मोटरसाइकिल सवार 2 संदिग्धों को रुकने का इशारा किया।
✍🏻 नोएडा के परिषदीय स्कूलों में दिव्यांग छात्रों के लिए शौचालय तक नहीं हैं। यह हाल तब है जब परिषदीय स्कूलों में करीब 2400 दिव्यांग छात्र पढ़ते हैं। शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से दिव्यांग विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
✍🏻जींद। बीएस-4 मॉडल इंजन की बसों का एक नवंबर से दिल्ली में प्रवेश जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। इससे जींद से दिल्ली जाने वाले बस यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा क्योंकि जींद डिपो में 50 से ज्यादा रोडवेज बसें ऐसी हैं, जो बीएस-4 मॉडल की हैं.
✍🏻 गाजियाबाद: इंदिरापुरम के नीतिखंड चौकी के पास आशीर्वाद रेजिडेंसी (ओयो होटल) में चल रहे देह व्यापार का बृहस्पतिवार शाम पुलिस ने छापा मारकर भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने पांच युवतियों को मुक्त कराकर मालिक और मैनेजर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।
✍🏻खटीमाः सुरई वन क्षेत्र में मवेशियों के लिए घास लेने गई बुजुर्ग महिला पर बाघ ने हमला कर दिया. जिससे महिला की मौत हो गई।अभी तक सुरई वन क्षेत्र में बाघ 7 लोगों को मार चुका है.
✍🏻सिंगापुर में एक 70 वर्षीय भारतीय मूल के व्यक्ति को 12 हफ्तों की सजा सुनाई गई है। इसी के साथ उनपर सभी श्रेणी के ड्राइविंग लाइसेंस रखने और प्राप्त करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
✍🏻 सीमा हैदर पर बन रही फिल्म कराची टू नोएडा का ट्रेलर आ गया है। जानी फायरफॉक्स ने 3 मिनट का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म में सीमा हैदर की किरदार का नाम सायमा हैदर खान रखा गया है। गुलाम हैदर के रोल में बॉलीवुड एक्टर एहसान खान नजर आ रहे हैं।
✍🏻 गाजियाबाद:बुखार से दहशत में आए लोगों ने बच्चों को रिश्तेदारों के घर भेजा, गांव भनेड़ा में महामारी का रूप ले चुकी बीमारी,सीएमओ ने निरीक्षण कर जायजा लिया.
✍🏻बदायूं। पूर्व मंत्री आबिद रजा ने जिलाधिकारी को मुस्लिमों के पावन माह ग्यारबी शरीफ पर मानक के अनुसार वैध लाइसेंस धारकों की मीट दुकानों को पुनः खुलवाने को पत्र दिया है।जिसमें कहा कि 07 अक्टूबर को किन्हीं कारणवश पुलिस प्रशासन द्वारा पूरे जनपद में मीट की सप्लाई व बिक्री पर रोक लगा दी गई थी।
✍🏻इजरायल को हमास की चेतावनी, कहा- गाजा के खिलाफ आक्रामकता पूरे क्षेत्र को अस्थिर कर देगी.हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो के हेड इस्माइल हानियेह ने एक टेलीविजन संबोधन में चेतावनी दी कि गाजा के खिलाफ जारी इजरायली आक्रामकता पूरे क्षेत्र को अस्थिर कर देगी। वहीं, अमेरिकी कर्मियों पर हमलों में बढ़ोतरी की पुष्टि के बाद अमेरिका ने मध्य पूर्व में 900 अतिरिक्त सैनिकों को तैनात किया है।
✍🏻यूपी में बिना पंजीकरण चल रहे मदरसों को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग बैकफुट पर आ गया है। उसने मुजफ्फरनगर में 12 गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को अपने पंजीकरण के दस्तावेज दिखाने के लिये जारी नोटिस गुरुवार को निरस्त कर दी।
✍🏻