DelhiEntertainment & Sports
सपनों को पूरा करती मिस्टर एंड मिसेस माही
सुषमा रानी
सपना थीम बेस्ड है फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही।दिल्ली में मीडिया से रूबरू होते हुए जहान्वी कपूर ने बताया फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन ने किया है और वही इस फिल्म को करण शर्मा द्वारा निर्देशित किया गया है। फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही में जहान्वी कपूर और राजकुमार राव महिमा और महेंद्र का किरदार निभा रहे हैं फिल्म अरेंज मैरिज के बाद सपना पूरा होने पर आधारित है। किस तरह महिमा डॉक्टर होने के बाद भी शादी के उपरांत महेंद्र द्वारा अपने क्रिकेटर बनने के सपने को साकार करती है पूरी फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा से भरपूर है महेंद्र महिमा के सपने कैसे पूरे करता है यह देखने के लिए आने वाली 31 मई को देश भर में रिलीज होने वाली फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही देखें।