रमज़ान कमेटी के पदाधिकारी घोषित
सुषमा रानी
दिल्ली की रमज़ान-उल-मुबारक इन्तेज़ामिया कमेटी के पदाधिकारियों की घोषणा हुई
चीफ क़ाज़ी एवं रमज़ान-उल-मुबारक इन्तेज़ामिया कमेटी के संयोजक मुफ्ती मौहम्मद ताहिर हुसैन ने सर्वसहमति से आज कमेटी के पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए ओज़ेर अहमद क़ाज़ी को चेयरमैन डॉ. अब्दुल रहीम को डिप्टी चेयरमैन हाजी मौहम्मद अनवार को मुख्य संरक्षक मौहम्मद दानिश मतीन को संरक्षक शमीम अहमद खान को अध्यक्ष मौहम्मद अकरम को वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरफ़राज़ अहमद रंगरेज़ को उपाध्यक्ष मौहम्मद कादिर को महासचिव मौहम्मद कामिल को सचिव ज़हीर आलम को कोषाध्यक्ष के साथ साथ गुलज़ार अहमद को भी मीडिया प्रमुख नियुक्त किया गया है
मुफ्ती मौहम्मद ताहिर हुसैन ने बताया कि 22 फरवरी 2024 को एक पद परिचय सम्मान बैठक बुलाई गई है जिसमें सभी पदाधिकारियों का स्वागत भी किया जाएगा
कमेटी के अध्यक्ष शमीम अहमद खान ने बताया की 11 मार्च 2024 से शुरू हो रहें पवित्र रमज़ान मुबारक के महीने में दिल्ली में जन सुविधाओं का विशेष प्रबन्ध कराने के लिए कमेटी प्रयासरत है