
आतिशी की सदस्यता रद्द हो, सिख समाज से माफी मांगें – परमजीत सिंह पम्मा
नई दिल्ली।नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी के एक बयान को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि आतिशी के बयान से सिख समाज की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है, जिसे सिख कौम किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी।
परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि नौवें पातशाह श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने धर्म की रक्षा के लिए दिल्ली में अपने प्राणों की आहुति दी थी। ऐसे महान गुरु के प्रति दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष द्वारा अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और यह आम आदमी पार्टी की सोच को भी दर्शाता है।
उन्होंने मांग की कि आतिशी को तुरंत सिख समाज से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। पम्मा ने चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो नेशनल अकाली दल सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगा। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से भी आग्रह किया कि आतिशी की विधानसभा सदस्यता रद्द की जाए।
परमजीत सिंह पम्मा ने इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद है कि इतने संवेदनशील मामले पर पार्टी नेतृत्व मौन साधे हुए है। पम्मा ने स्पष्ट किया कि सिख समाज गुरुओं के प्रति किसी भी तरह के अपमानजनक बयान को सहन नहीं करेगा।



