Today’s morning news headlines 22 मई 2024
✍🏻दिल्ली-उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज ईरान जायेंगे,हेलीकॉप्टर दुर्घटना में काल कवलित हुये ईरानी राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे !!
✍🏻I.N.D.I. अलायंस की सरकार बनी तो BJP नेता और ED-CBI के अफसर जाएंगे जेल।
आप नेता आतिशी ने कहा
✍🏻आजमगढ़ में अखिलेश की रैली में लाठियां चलीं।
समर्थक सुरक्षा घेरा तोड़कर अंदर आ रहे थे, पुलिस ने खदेड़ा।नाराज लोगों ने चप्पल, ईंट फेंकी
✍🏻4 जून हमारे लिए 2004 जैसा मौका लाएगा।कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा ।
✍🏻ओडिशा: BJD से BJP में जाने वाले 4 विधायकों को नोटिस जारी।
✍🏻 दिल्ली के द्वारका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली। इससे पहले 18 मई को दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में की थी रैली।
✍🏻सुप्रीम कोर्ट ने संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू एवं कश्मीर को प्राप्त विशेष दर्जे को रद्द करने के अपने फैसले पर पुनर्विचार की मांग करने वाली याचिकाएं मंगलवार को खारिज कर दीं।
✍🏻राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर ने 4 जून के बाद की सरकार को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में पेट्रोलियम को वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत लाया जा सकता है और राज्यों की वित्तीय स्वायत्तता पर महत्वपूर्ण अंकुश लग सकता है।
✍🏻महाराष्ट्र के इंदापुर तालुक में एक भयानक हादसा हुआ है. एक नाव यात्रियों को करमाला तालुका के कुगांव से इंदापुर तालुका के कलशी तक ले जा रही थी. इसी दौरान तेज हवा के कारण यह नाव भीमा नदी में डूब गई. इस नाव में सात यात्री सवार थे, जिनमें से एक पानी से तैरकर बाहर आ गया.
✍🏻सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में बड़ा बदलाव किया जा रहा है. इसे साल 2025 की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा से लागू कर दिया जाएगा. यह बदलाव सवालों के फॉर्मेट से लेकर मूल्यांकन प्रक्रिया तक में किया गया है.