देश दुनिया की खास सुर्खियों के साथ
✍️”19 फरवरी को चुनाव अधिकारी खुद पेश होकर चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर अपनी सफाई दें”
सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर कहा
✍️बिहार : मिड डे मील खाने से 125 बच्चे हुए बीमार, 3 की हालत गंभीर ।छात्रों ने कहा, “सब्जी से पेट्रोल का स्वाद आ रहा था”
घटना पश्चिमी चंपारण के वगहा इलाके की है
✍️”चुनाव प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल न करें राजनीतिक दल”
चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को दिया निर्देश।
✍️मनीष सिसोदिया को शराब नीति घोटाला मामले में हर हफ्ते एक दिन की पैरोल मिली_*
पत्नी की तबीयत ख़राब होने के चलते सिसोदिया ने कोर्ट से मांगी थी इजाजत_
✍️”लोकतंत्र में जनता मालिक है, कहां किसकी सरकार बनेगी, यह षड्यंत्रों से नहीं, जनादेश से तय होगा”
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा।
✍️हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना से मिले राहुल गांधी
कांग्रेस बोली- नफरत हारेगी, जीतेगा I.N.D.I.A._
✍️राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने संजय सिंह को शपथ लेने से रोका_*
कोर्ट से परमिशन लेकर राज्यसभा पहुंचे थे संजय सिंह_
✍️”भारत रत्न तो मरे हुए लोगों को दिया जाता है, तो एलके आडवाणी को क्यों मिल रहा है?”राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा का बयान_
✍️जियो फाइनेंशियल का स्टॉक बना रॉकेट_*
15% के उछाल के साथ लाइफटाइम हाई पर कर रहा ट्रेड_जियो फाइनेंशियल का मार्केट कैप 1.87 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा_
✍️”मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हेमंत सोरेन का पार्ट-2 हूं”_*
झारखंड के सीएम चंपई सोरेन ने कहा_
✍️झारखंड विधानसभा में फ्लोर टेस्ट जीत गई चंपई सोरेन की सरकार, समर्थन में 47 वोट पड़े, विपक्ष को 29।