ताज़ा तरीन खबरेंउत्तर प्रदेश

योगी सरकार ने 2024-25 के लिए विधानसभा में पेश किया 7,36,437 करोड़ रुपये का बजट, जानिए बजट की मुख्य बातें

स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा,

लखनऊ, 5 फरवरी। उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य के बजट का आकार बढ़ाकर 7,36,437 करोड़ रुपये कर दिया है। इसमें 24,863.57 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामिल हैं। राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को विधानसभा में बजट पेश किया। यह राज्य का अब तक का सबसे बड़ा बजट है।

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्य के बजट का आकार 6.90 लाख करोड़ रुपये था जिसमें 32,721 करोड़ रुपये की नई योजनाएं शामिल थीं। वित्त वर्ष 2024-25 बजट में में कुल प्राप्तियां 7,21,233.82 करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है। इसमें कुल 6,06,802.40 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियां और 1,14,531.42 करोड़ रुपये की पूंजीगत प्राप्तियां शामिल हैं।

राजस्व प्राप्तियों में कर संग्रह का हिस्सा 4,88,902.84 करोड़ रुपये अनुमानित है, जिसमें राज्य का अपना कर राजस्व 2,70,086 करोड़ रुपये और केंद्रीय कर में इसका हिस्सा 2,18,816.84 करोड़ रुपये शामिल है। कुल व्यय 7,36,437.71 करोड़ रुपये अनुमानित है। कुल व्यय में से 5,32,655.33 करोड़ रुपये राजस्व खाते के लिए और 2,03,782.38 करोड़ रुपये पूंजी खाते के लिए आवंटित किए गए हैं।

समेकित निधि की प्राप्तियों से कुल व्यय घटाने के बाद बजट में 15,103.89 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान है। बजट में राजकोषीय घाटा 86,530.51 करोड़ रुपये अनुमानित है जो वर्ष के लिए अनुमानित सकल राज्य घरेलू उत्पाद का 3.46 प्रतिशत है। खन्ना ने कहा कि निराश्रित महिला पेंशन योजना के तहत पात्र लाभार्थियों को देय धनराशि 500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति माह कर दी गई है।

उन्होंने कहा कि 2023-2024 की तीसरी तिमाही तक इस योजना के तहत 31,28,000 निराश्रित महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। मंत्री ने कहा कि महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के तहत वित्त वर्ष 2024-2025 में 200 उत्पादक समूहों का गठन कर तकनीकी सहायता प्रदान करने का लक्ष्य है।

वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट नए यूपी में ‘रामराज्‍य’ की नींव रखेगा, बोले सीएम योगी
बजट से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि राज्य विधानसभा में पेश किया जाने वाला राज्य का बजट नये उत्तर प्रदेश में ‘‘रामराज्‍य’’ की नींव रखेगा। मुख्‍यमंत्री योगी ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर पोस्‍ट में कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश के बजट 2024-25 के सदन में प्रस्तुत होने के पूर्व प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्‍ना से भेंट हुई। आज सदन में उनके द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला ‘पेपरलेस’ बजट नये उत्तर प्रदेश में ‘रामराज्य’ की नींव रखेगा। जय श्री राम!’’ राज्य का बजट सोमवार को विधानसभा में पेश किया जाना है।

यूपी को 1000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में मदद करेगा बजट: वित्त मंत्री खन्ना
यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने सोमवार को कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए उनका बजट सर्व-समावेशी होगा जो राज्य को 1000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने मदद करेगा। खन्‍ना ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए विधानसभा में वार्षिक बजट पेश करने से पहले पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बजट सर्व-स्पर्शी, सर्व-समावेशी और सर्वांगीण विकास वाला होगा।
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ नीत सरकार का बजट उत्तर प्रदेश को 1000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में आगे ले जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी बजट में बुनियादी ढांचे, युवा रोजगार और महिला सशक्तिकरण पर जोर दिए जाएगा।

बजट में धार्मिक महत्व के स्थानों के लिए अधिक धन आवंटित करने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘‘ यह सभी बुनियादी ढांचे के अंतर्गत आता है।’’ इस बीच उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि राज्य के बजट का उद्देश्य उत्तर प्रदेश को ‘‘सर्वोत्तम प्रदेश’’ बनाना और ‘‘ राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाना है।” उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, ‘‘ बजट बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा और इसमें गरीबों के कल्याण के लिए योजनाएं होंगी।

यूपी का बजट चाहे 7 लाख करोड़ का हो या 8 लाख करोड़ का.., सवाल यही रहेगा, बजट को लेकर अखिलेश यादव ने दागे कई सवाल
यूपी का बजट चाहे 7 लाख करोड़ का हो या 8 लाख करोड़ का.., सवाल यही रहेगा, बजट को लेकर अखिलेश यादव ने दागे कई सवाल
05 Feb 2024 13:39:00
विपक्ष ने सत्तापक्ष पर धार्मिक विभाजन का लगाया आरोप, भाजपा बोली- देश में चौतरफा विकास
विपक्ष ने सत्तापक्ष पर धार्मिक विभाजन का लगाया आरोप, भाजपा बोली- देश में चौतरफा विकास
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button