भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप ने ब्लॉक नारखी का गांव खेरिया में कुछ दिन पूर्व माता-पिता की मृत्यु के बाद अनाथ हुए बच्चों पक्का मकान स्कूल और भरण पोषण भत्ता हर महीने की मांगों को लेकर किया घेराव
फिरोजाबाद में भारतीय किसान यूनियन भानू ने किया ब्लॉक नारखी का घेराव राजा भैया जिला उपाध्यक्ष के नेतृत्व में ब्लॉक नारखी का घेराव किया राजा भैया ने कहा जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी तब धरना जारी रहेगा उनका कहना है कि नारखी के गांव खेरिया में कुछ दिन पूर्व माता पिता की मृत्यु के बाद तीन बच्चे अनाथ हो गए हैं जिनके पास न रहने के लिए घर न खाने के लिए भोजन और पड़ने के लिए कोई साधन नहीं है तो प्रशासन से अनुरोध किया है कि उनका पक्का घर बनाए और पड़ने के लिए स्कूल,और भरण पोषण भत्ता हर महीना मिलता रहे उनका कहना है ब्लॉक सभी गांव मैं कुछ समय से गंदगी ज्यादा होने की वजह से डेंगू के प्रकोप से गांव गांव चारपाई पड़ी रही इसी के चलते इन बच्चों के माता पिता की मृत्यु हुई उन्होंने कहा है कि प्रत्येक गांव के तालाबों की सफाई,और गांव में सफाई कर्मचारी का काम न करना प्रमुख सड़कों को बनाना गांव में कीचड़ मुक्त करना गांव में एंटी लार्वा का छिड़काव करना ये सभी प्रमुख मांगों को लेकर हम धरना प्रदर्शन कर रहे हैं वीडीओ और तहसीलदार ने किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन किसानों की बातों को उन्होंने नही माना इस पर किसान नाराज हो गए जब तब प्रशासन हमारी बातों को नही मानेगा तक नारखी ब्लॉक का घेराव करके आंदोलन जारी रहेगा आंदोलन करने वालों में राजा भैया,ब्रजेश कुमार,धीरेंद्र कुमार,धर्म सिंह,अक्षय कुमार,प्रशांत ठाकुर,दिनेश कुमार गुप्ता,सोंटी जादौन,शिवम प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे
फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट