जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 07 जूलाई 2023 दिन शुक्रवार को।
माननीय उद्योग मंत्री बिहार सरकार श्री समीर कुमार महासेट जी का अंग प्रदेश की धरती रेशम नगरी में राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी ने बुके( गुलदस्ता )भेंट कर किए स्वागत।
राज्य सरकार के माननीय उद्योग मंत्री श्री समीर कुमार महासेट जी ने 10 दिनों तक चलने वाले रमेश भवन जीरो माइल भागलपुर में खादी ग्रामोद्योग व रमेश उद्योग मेला का उद्धघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किए।
माननीय मंत्री समीर कुमार महासेट जी ने खादी ग्रामोद्योग जगत के जनक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा –
बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड, पटना के सौजन्य से खादी मेला सह उद्यमी बाजार आयोजन हेतु 90 स्टाल का निर्माण किया गया है, जिसमें खादी/हैंडलूम एवं हैण्डी क्राफ्ट, हस्तशिल्प, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना/पी एम ई जी पी/जीविका समूह एवं अन्य का स्टॉल लगाया गया है , माननीय मंत्री जी ने कहा मेला का मुख्य उद्देश्य खादी वस्त्रों एवं ग्रामोद्योगी उत्पाद का प्रचार प्रसार तथा अधिक से अधिक बिक्री सकें।
खादी ग्रामोद्योग पूरे देश के साथ बिहार के भी करोड़ों लोगों की आजीविका का साधन है, इसके लिए हमलोगों को खादी के प्रति संकल्प लेने का दिन है,आइए हम सब मिलकर खादी एवं ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने के लिए संकल्प लें,कि कम से कम खादी का एक वस्त्र हर धर में हो, ताकि राज्य के हजारों बुनकरों एवं युवाओं को रोजगार मिल सके।
इसके साथ ही माननीय मंत्री जी ने केन्द्र में बैठे भाजपा सरकार को भी घेरते हुए कहा – केन्द्र सरकार बिहार प्रदेश के साथ सौतेले व्यवहार कर रहा है देश के विभिन्न राज्यों से बिहार में बिजली बिल 3 से 4 रुपए प्रति यूनिट ज्यादा है, बिहार को अभी तक विशेष राज्य का दर्जा दिया गया है, बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है,इन सब मुद्दों को लेकर केंद्र में बैठे भाजपा सरकार को जबाब देना होगा।
आज के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव,बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु, भागलपुर सांसद अजय मंडल,मुख्य जिला प्रवक्ता सह उप महापौर भागलपुर प्रो सलाउद्दीन अहसन, जदयू जिलाध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह, जदयू जिला प्रवक्ता सह-मीडिया प्रभारी शिशुपाल भारती,आपदा प्रबंधन जिला अध्यक्ष इरसाद फतेहपुरी, जिला महासचिव राजाराम यादव, कीड़ा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष महोम्मद उमर ताज, मनीष कुशवाहा एवं जिला मिडिया प्रभारी मंजीत ठाकुर के साथ साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
खादी ग्रामोद्योग मेला का आयोजन 07 जूलाई 2023 से 16 जूलाई 2023 तक लगातार रहेगा,जिस भी साथी को खादी संबंधित सामग्री लेना हो मेले में अवश्य पहुंचे।
निवेदक-
चंद्रशेखर प्रसाद यादव
जिला अध्यक्ष
राष्ट्रीय जनता दल
भागलपुर।