सुषमा रानी
नई दिल्ली । आने वाले त्योहार ‘ईद-उल-अजहा ‘ और ‘कांवड़ यात्रा’ के मद्देनजर और जनता-पुलिस संबंधों को मजबूत करने के लिए, उत्तर-पूर्वी जिले में ‘भाईचारा समिति’ के सदस्यों के साथ एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें बेहतर समन्वय, सामाजिक सद्भाव और सुरक्षा सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। और क्षेत्र के नागरिकों की सुरक्षा और भाई – चारा कायम रखने पर भी चर्चा की गई।
उत्तर पूर्वी जिले के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त संध्या स्वामी ने लोगों से अपील की कि खुले में कुर्बानी ना करें। कुर्बानी के बाद जानवर केअपशिष्टों,खून और दूसरी गंदगी को खुलें में ना फेंके। इसके साथ ही अपने आसपास किसी संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु को देखें तो तुरंत पुलिस को सूचना दे। युवाओं को समझाएं कि वाहन चलाते वक्त ट्रेफ़िक नियम का पालन करें। मीटिंग में आएं लोगों ने भी पुलिस गश्त बढ़ाने, पिकेट लगाकर चेकिंग करने और कानून व्यवस्था को मजबूत करने की बातें पुलिस से कहीं।