सही शिक्षा और मौक़ा दिया जाए तो देश भर में लाखों रोज़गार पैदा किया जा सकते है-शिक्षा मंत्री आतिशी
सुषमा रानी
*12 सितंबर, नई दिल्ली*केजरीवाल सरकार ने पिछले 2 सालों की उपलब्धि को देखते हुए अपने सभी स्कूलों में लगातार तीसरे साल ‘बिज़नेस ब्लास्टर्स’ प्रोग्राम को लॉंच किया है। गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस के ज़रिए शिक्षा मंत्री आतिशी ने साल 2024-25 के लिए बिज़नेस बिज़नेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम की घोषणा की। उन्होंने कहा कि, 2.45 लाख स्टूडेंट एंत्रप्रेन्योर, 40 करोड़ रुपये की सीड मनी और 40,000 से ज़्यादा स्टार्ट-एप आईडियाज के साथ एक बार फिर बिज़नेस-ब्लास्टर्स प्रोग्राम सुपरहिट साबित होगा।
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि, बिज़नेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम के हमारे युवा एंत्रप्रेन्योर आज अपने स्टार्ट-अप्स के दम पर न सिर्फ़ लाखों रुपये कमा रहे है बल्कि सैकड़ों लोगों को रोज़गार भी दे रहे है। उन्होंने कहा कि, यदि 12वीं की पढ़ाई कर निकले बच्चे युवाओं को रोज़गार दे सकते है तो यदि हर बच्चे को सही शिक्षा और मौक़ा दिया जाए तो देश भर में लाखों रोज़गार पैदा किया जा सकते है।
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि, आज के दौरान में भारत में बेरोज़गारी की समस्या सबसे बड़ी है। आज भारत के युवाओं की बेरोज़गारी 42% पर पहुँच गई है। बेरोज़गारी के आँकड़े में भारत दुनिया के टॉप 3 देशों में आता है। मेकेंजी के 2022 के रिपोर्ट के अनुसार भारत को यदि अपने सभी युवा जनसंख्या को नौकरी देनी है तो 2030 तक भारत में 90 मिलियन(9 करोड़) नॉन-एग्रीकल्चर नौकरियों की ज़रूरत है।
उन्होंने कहा कि, इसी के तहत पिछले 3 साल से दिल्ली सरकार के स्कूलों में बिज़नेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम चल रहा है। इसके तहत 11वीं-12वीं के बच्चों की सीड मनी दी जाती है। स्टूडेंट्स ख़ुद ग्रुप्स में अपने स्टार्ट-अप्स की शुरुआत करते है। और टॉप 150 स्टार्ट-अप्स को पब्लिक इन्वेस्टमेंट के लिए खोला जाता है।
उन्होंने कहा कि, मुझे आज ये घोषणा करते हुए ख़ुशी है कि, इस साल 2024-25 में भी बिज़नेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम की शुरुआत दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में की जा रही है। इस साल केजरीवाल सरकार अपने स्टूडेंट्स को 40 करोड़ रुपये की सीड मनी देगी। अबतक 2.45 लाख स्टूडेंट्स इस साल बिज़नेस ब्लास्टर्स में अपने 40,000 से ज़्यादा बिज़नेस आइडियाज़ के साथ भाग ले रहे है।
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि, मुझे पूरा भरोसा है कि, जिस तरह पिछले सालों में बिज़नेस ब्लास्टर्स के तहत हमारे स्टूडेंट्स ने न सिर्फ़ शानदार स्टार्ट-अप्स तैयार किए और लोगों को रोज़गार दिया, उसी तरह इस साल भी बिज़नेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम के तहत हमारे बच्चे नौकरी ढूँढने वाले नहीं बल्कि अपनी पढ़ाई ख़त्म करने से पहले ही नौकरी देने वाले बनेंगे।