नई दिल्ली ,। दक्षिण जिले थाना सीआर पार्क क्षेत्र में सनसनीखेज सरेआम गोलीबारी कर हत्या के प्रयास का मामला सुलझाया गया – एएटीएस और थाना सीआर पार्क, की सयुंक्त टीम के द्वारा 8 बदमाशो को गिरफ्तार किया गया।वहीं थाना संगम विहार के सनसनीखेज गोलीबारी मामले में पांच कुख्यात लोगों , को स्पेशल स्टाफ और थाना संगम विहार, द्वारा गिरफ्तार किया गया।यह जानकारी दक्षिण जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मलेन में दी।
पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि 2 3-24 जून की मध्यरात्रि को, अज्जरुद्दीन निवासी , संगम विहार अपने करीबी इकबाल अली, कादिर, मुक्करम और आसिफ उर्फ डी के साथ जाट धर्म शाला, जी ब्लॉक संगम विहार के पास मौजूद था। कुछ देर बाद उनकी बब्लू हरसाना, अंकित हरसाना और एक अज्ञात (उनके साथी) के साथ झड़प हो गई। उस झड़प के दौरान अजरुद्दीन और इकबाल अली को मामूली चोटें आईं और वे मौके से भाग गए। इस मामले में दूसरे पक्ष ने गोली भी चलाई थी। इस मामले में पुलिस ने बंटी , विक्की , अमन ,मुक्करम उर्फ सलीम और राहुल यादव को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 2 अत्याधुनिक और उच्च गुणवत्ता वाले सेमी आटोमेटिक पिस्तौल के साथ 7.65 एमएम के 6 जीवित राउंड और अपराध में इस्तेमाल 1 मोटरसाइकिल बरामद की गई।
वहीं पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि एएटीएस और थाना सीआर पार्क, दक्षिण जिले द्वारा 8 बदमाशो को गिरफ्तार किया गया।पकड़े गए बदमाशों की पहचान अनूप, गोविंद गुप्ता, गौरव, नीरज, राकेश कुमार, अभिषेक सिंह, अनमोल गुप्ता और प्रिंस के तौर पर हुई हैं। आरोपियों से अपराध में इस्तेमाल एक सेमी -आटोमेटिक पिस्तौल, एक देशी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, एक मोटरसाइकिल और अपराध में इस्तेमाल ऑटो-टीएसआर और न 1,25,000 रुपये बरामद किये गये।