जावेद हुसैन (ब्यूरो चीफ यूपी)
राजधानी दिल्ली की गर्मी भारत समेत पूरे विश्व में जानी जाती है।बेहद लपट भरी हवाओं से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।दिल्ली समेत एनसीआर वासी मानसून का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं लेकिन मौसम विभाग के अनुसार अभी मानसून के लिए इंतजार करना पड़ेगा।बता दें कि बिहार-यूपी-झारखंड-राजस्थान में फिलहाल लू चल रही है, जिसकी वजह से लोग काफी परेशान हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, इन राज्यों में मॉनसून का असर 1 जुलाई से दिखाई दे सकता है।
दिल्ली में पारा 41 के पार चला गया है और पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी का एहसास हो रहा है। सोमवार को भी दिल्ली में पारा 41.2 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि इसी हफ्ते गर्मी से राहत मिलने की भी उम्मीद है।
देश में केरल में मानसून की एंट्री हो गई है हालांकि मौसम विभाग ने दिल्ली के लिए अभी कोई स्पष्ट तारीख नही बताई है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन-चार दिनों तक तापमान में ज्यादा वृद्धि होने के आसार नहीं हैं।