
एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, कार सवार चार की मौत, एक गंभीर
वीना टंडन
दौसा/नई दिल्ली।
एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार और भारी वाहन की टक्कर में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भयावह था कि टक्कर के बाद भारी वाहन कार को कई किलोमीटर तक सड़क पर घसीटता हुआ ले गया।
पुलिस के अनुसार, दुर्घटना एक्सप्रेसवे के चेनेज नंबर 194 के पास पापड़दा और नांगल राजावतान थाना क्षेत्र में हुई। हरियाणा नंबर की कार में सवार सभी पांच लोग नोएडा के निवासी बताए जा रहे हैं, जो उज्जैन से दर्शन कर लौट रहे थे। बताया गया है कि तेज रफ्तार कार आगे चल रहे एक अज्ञात भारी वाहन से पीछे से टकरा गई, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में जीवित बचे युवक ने पुलिस को बताया कि टक्कर के बाद भी ट्रक चालक ने वाहन नहीं रोका और कार को अपने साथ फंसा कर काफी दूरी तक घसीटता रहा। इसी दौरान कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पापड़दा और नांगल राजावतान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। घायल युवक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है और परिजनों को सूचना दी जा रही है। मामले की जांच की जा रही है तथा फरार भारी वाहन चालक की तलाश जारी है।
