
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में मनाया गया रंगारंग दीक्षांत समारोह-आशाएँ सुनहरे कल की
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में किंडरगार्टन (बाल बिहार) के औपचारिक शिक्षा में प्रवेश की बेला को स्मरणीय बनाने के लिए *दीक्षांत समारोह (आशाएँ सुनहरे कल की) का आयोजन शनिवार, 22 मार्च, 2025* को अत्यंत हर्षोल्लास के साथ किया गया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए कक्षा-एक और दो के छात्र *रितिक सिंह, काव्या पाल, जयान मंसूरी, अथर्व तिवारी, अभिवीर सिंह, वेदिका गुप्ता व युग सिन्हा* ने मुख्य अतिथि *योग व ध्यान प्रशिक्षक श्वेता गुप्ता तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सत्र 2025-26 में सबसे पहले एडमिशन लेने वाली छात्रा- ऐशानी यशी द्विवेदी-(कक्षा नर्सरी) के नाना-नानी श्री आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव व श्रीमती संतोष श्रीवास्तव, विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, विद्यालय के प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव* का हार्दिक अभिनंदन किया।
विद्यालय की परंपरा का निर्वहन करते हुए मुख्य अतिथि को नवांकुर भेंटकर उनका स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथिगण द्वारा दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का विधिवत् शुभारंभ हुआ।
*प्राचार्य अरविंद श्रीवास्तव ने* छात्रों को पूर्व-प्राथमिक स्तर से प्राथमिक स्तर की औपचारिक शिक्षा में प्रवेश पर हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हम सभी का संयुक्त दायित्व है कि हम बच्चों को आत्मविश्वासी बनाएँ और उनकी रचनात्मकता को प्रोत्साहित करें।
मुख्य अतिथि द्वारा यू.के.जी. के छात्रों को विधिवत गाउन और कैप पहनाकर प्रमाण-पत्र दिया गया। कार्यक्रम में नर्सरी से कक्षा दो तक के समस्त छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया और मनोरंजक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों के इन अविस्मरणीय पलों को विशिष्ट बनाने के लिए उनके दादा-दादी, नाना-नानी एवं माता-पिता को आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम में छात्रों के द्वारा स्वागत नृत्य व वर्तमान समय की सबसे बड़ी विडंबना – वृद्धाश्रम के बढ़ते चलन का समाज पर प्रभाव व उनके निदान के उपायों को बेहतरीन रूप से प्रस्तुत किया गया।
मेधावी छात्रों तथा उत्कृष्ट कार्यों के द्वारा विद्यालय का नाम रोशन करने वाली वार्षिक प्रतिभाओं को मुख्य अतिथि, निदेशकगण तथा प्राचार्य ने पुरस्कार तथा स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।
पुरस्कारों का विवरण इस प्रकार है –
सर्वश्रेष्ठ लेखक (हिंदी)
दक्ष सिंह (कक्षा-चार)
खुशी अग्रवाल (कक्षा-सात)
आयुष्मान डागुर (कक्षा-नौ)
पिया सिंह (कक्षा-ग्यारह कॉमर्स)
*सर्वश्रेष्ठ वक्ता (हिंदी)* काव्या अग्रवाल (कक्षा-पाँच)
आरव गोयल (कक्षा- छ:)
अक्षिता सिंह (कक्षा-दस)
अविरल जायसवाल (कक्षा-नौ)
*सर्वश्रेष्ठ लेखक (अंग्रेजी)*
सुहाना वर्मा (कक्षा-पाँच)
राहुल कुमार (कक्षा-आठ)
प्राक्ष जैन (कक्षा-बारह)
*सर्वश्रेष्ठ वक्ता (अंग्रेजी)*
सहज (कक्षा-पाँच)
सुकृति तिवारी (कक्षा-सात)
ऐंजल गुप्ता (कक्षा-ग्यारह कॉमर्स)
*प्रिल्यूडियन आर्टिस्ट* रामिनी रंजन (कक्षा-पाँच)
अस्मि वर्मा (कक्षा-आठ)
स्तुति जैन (कक्षा-बारह कॉमर्स)
मुग्धा राणा (कक्षा-बारह)
*प्रिल्यूडियन आइडल*
रिद्धिमा गुप्ता (कक्षा-चार)
वंश अग्रवाल (कक्षा- छः)
आरना सिंह (कक्षा-दस)
*सर्वश्रेष्ठ नर्तक*
सानवी बघेल (कक्षा-पाँच)
अनिका यादव (कक्षा-छ:)
मेहुल वर्मा (कक्षा-ग्यारह)
*सर्वश्रेष्ठ मंच संचालक*
कर्निका गुप्ता (कक्षा-पांँच)
अलायना खान (कक्षा-पाँच)
शिवांशी सलूजा (कक्षा-छ:)
हेमंत चौधरी (कक्षा-छ:)
इशिता सिंह (कक्षा-नौ)
श्रुति चंद्रा( कक्षा-दस)
*प्रिल्यूडियन कीबोर्ड व तबला वादक*
युक्ता मित्तल (कक्षा-पाँच)
प्रेम गजा़ला (कक्षा- सात)
*सर्वश्रेष्ठ योगा मास्टर*
गौरी सिंह (कक्षा-तीन)
आदित्य वर्मा (कक्षा-तीन)
प्रथम गुप्ता (कक्षा -आठ)
*सर्वश्रेष्ठ समाचार प्रस्तुतकर्ता*
पीहू गुप्ता (कक्षा-छ:)
गौरी चतुर्वेदी (ग्यारह विज्ञान)
*प्रिल्यूडियन ड्रमर*
अनन्या शर्मा (कक्षा-दस)
*क्लास टॉपर- 2023-2024*
सौम्या जैन (कक्षा-तीन)
काव्या अग्रवाल (कक्षा-चार)
आध्या गुप्ता (कक्षा-पाँच)
राहुल कुमार (कक्षा-सात)
आयुष्मान डागुर (कक्षा-आठ)
अर्शिया मखीजा (कक्षा-नौ)
मुग्धा राणा (कक्षा-ग्यारह)
संचित मल्होत्रा (कक्षा-ग्यारह विज्ञान)
नव्या निगम (कक्षा- ग्यारह कॉमर्स)
*100% उपस्थिति 2023-2024*
शिविका अग्रवाल (कक्षा-सात)
*सर्वश्रेष्ठ स्क्राइबर*
मयंक त्रिवेदी (कक्षा-नौ)
श्लोक सेठ (कक्षा-नौ)
सत्र 2024-25 के लिए *मोनिका सिंह, रूपाली शर्मा को सर्वश्रेष्ठ शिक्षिका, श्रेयांश यादव को सर्वश्रेष्ठ एडमिन स्टाफ, पुनीत दत्ता, नीमा साहनी, अर्पना सक्सेना व अंशिका जिंदल को 100% उपस्थिति पुरस्कार, एवं सीमा, ममता और राजकुमार को सर्वश्रेष्ठ सपोर्टिंग स्टाफ* का पुरस्कार प्रदान किया गया।किया गया।
विद्यालय को पिछले पाँच वर्ष से निरंतर ग्रीनरी अवार्ड मिलता रहा है, जिसका श्रेय विद्यालय के मालियों को जाता है। उनकी कर्मठता को पहचानते हुए विद्यालय प्रबंधन द्वारा *अंगूरी देवी, उषा देवी, होरीलाल, रामनाथ यादव, गुड्डी देवी व उषा देवी* को सर्वश्रेष्ठ माली घोषित कर नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
*टीचर्स डिस्प्ले बोर्ड (2024-25)*
विद्यालय में प्रतिवर्ष, वर्ष में दो बार विभिन्न प्रकार के डिस्प्ले बोर्ड तैयार किए जाते हैं, जिनके परिणाम इस प्रकार रहे-
प्रथम पुरस्कार *सुनीत कौर,एन.एस कुशवाह, चाँदनी अरोड़ा*
द्वितीय पुरस्कार *काजल वासुदेव, रश्मि गांधी, चंचल ठाकुर, पूर्णिमा सिंह, श्वेता नागपाल और पायल गर्ग*
तृतीय पुरस्कार *गीता चतुर्वेदी, नेहा अरोड़ा, गीतिका सहगल, शालिनी पंजवानी और नीमा सहानी*
सांत्वना पुरस्कार *रंजना गुप्ता, अभिनव वशिष्ट, डिंपी महेंद्रु, खुशबू सिंह, इशिता अग्रवाल, श्वेता नागपाल, सबीने बेजल, डिंपल पांडे और पूजा गुप्ता*
विद्यालय के चारों सदनों- एंड्रोमेडा, ऑरायन, पिगेसिस और फीनिक्स में वार्षिक अंतर्सदनीय प्रतियोगिताओं में सर्वोच्च स्थान पर रहने के लिए *एंड्रोमेडा सदन* को *हाउस ऑफ द इयर ट्रॉफी 2024-25* प्रदान की गई, जिसे प्राप्त कर एंड्रोमेडा सदन की प्रभारी *चांदनी अरोड़ा, वरिष्ठ उपप्रभारी शालिनी पंजवानी व कनिष्ठ उपप्रभारी शिवानी सिंह, रुचि वर्मा, रूपाली शर्मा, सदन कप्तान सोहम भटनागर, अर्शिया मखीजा, कनिष्ठ वर्ग की कप्तान अमायरा अग्रवाल, असेंबली इंचार्ज देवांशी सिंह तथा सदन शिक्षकों में रिंकी श्रीवास्तव, रूपाली शर्मा, शब्दा आनंद, आसिया कैफ* तथा सदन के छात्रों ने अपना उल्लास व्यक्त किया।
*मुख्य अतिथि श्वेता गुप्ता ने* अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चा अपने दादा-दादी, नाना-नानी, माँ- पिता से जो सीखता है, वह उसके लिए अविस्मरणीय होता है। बच्चे के लिए उसका परिवार ही उसका आदर्श होता है। उन्होंने बच्चे के सर्वांगीण विकास में परिवार की अहम् भूमिका के विषय में बताया।
*विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने* कार्यक्रम की भूरि-भूरि सराहना करते हुए सभी पुरस्कृत विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को हार्दिक बधाइयाँ दीं। उन्होंने कहा कि बच्चों में मौलिकता के विकास में बुजुर्गों का अनुपम योगदान रहता है, जिससे देश के भावी कर्णधारों के व्यक्तित्व का चहुँमुखी विकास होता है।
कार्यक्रम को जीवंत बनाने के लिए विद्यार्थियों के दादा-दादी, नाना-नानी के लिए मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें उन्होंने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में शामिल समस्त अतिथिगण को उपहारस्वरूप नवांकुर भेंट प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का समापन कक्षा यू.के.जी. के छात्र-छात्राओं द्वारा धन्यवाद गान से किया गया। अंत में *कक्षा दो के अर्नव गुप्ता ने* अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।