Delhiताज़ा तरीन खबरें

सुबह की शुरुआत star News television की सुर्खियों के साथ

✍🏻: दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह धरती कांपी है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत NCR के इलाकों में सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. भूकंप इतना तेज था कि लोग डरकर नींद से उठ गए. बिहार-पश्चिम बंगाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का केंद्र नेपाल के लोबुचे में था. इस भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है।
✍🏻: पीजीआई रोहतक में नई व्यवस्था… मरीज की छुट्टी होने पर अब अस्पताल से मिलेगी 8 दिन की दवा।
✍🏻: NASA ने खोज लिया समुद्र का ‘थानोस’, इसमें समा जाएंगे पांचों महासागर फिर भी रह जाएगा खाली।
पृथ्वी से 12 अरब प्रकाशवर्ष दूर ऐसे जल भंडार को खोजा गया है, जिसमें पृथ्वी के सभी महासागरों से 14 खरब गुना ज्यादा पानी मौजूद है.
✍🏻: हरियाणा के सभी जिलों में धुंध का अलर्ट: 7 जगह ज्यादा मौसम खराब रहेगा, शीतलहर चल रही; नारनौल-रोहतक के दिन सबसे ठंडे
✍🏻: हरियाणा पानीपत में पुत्रवधू को सास की देखरेख के आदेश: हर महीने 10 हजार देने को कहा; पति की मौत के बाद नौकरी मिली थी
✍🏻: Congress New Headquarter: फिर बदला कांग्रेस का ठिकाना, अब 9ए-कोटला रोड होगा मुख्यालय; नए भवन में संग्रहालय भी।
✍🏻: बाजार पर HMPV वायरस का असर? अचानक भूचाल… ₹8 लाख करोड़ डूबे
✍🏻: चुनाव आयोग ने जारी की दिल्ली की फाइनल वोटर लिस्ट, 1.55 करोड़ मतदाता वोट देने के पात्र
✍🏻: छत्तीसगढ़ में 8 जवान शहीद, ड्राइवर की मौत: बीजापुर में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों का वाहन ब्लास्ट में उड़ाया; जॉइंट ऑपेरशन से लौट रहे थे
✍🏻CM सैनी का ट्रांसफर पावर मांगने वाले मंत्रियों को झटका:* बोले- सारे तबादले ऑनलाइन, किसी को दिक्कत हो तो DC कमेटी में अर्जी दें
✍🏻: HMPV पर बोले स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा- ये कोई नया वायरस नहीं, हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं
✍🏻: राजकोट: विछिया में पुलिस टीम पर हमला, 52 लोगों को किया गया डिटेन
✍🏻l: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अपने पद से दिया इस्तीफा, आलोचनाओं के बीच लिया फैसला
✍🏻: इंटरपोल की तरह तैयार हुआ ‘भारतपोल’, विदेश में बैठे अपराधियों की अब खैर नहीं
✍🏻: ‘पूर्व सीएम केजरीवाल का घर जनता को देखने के लिए खोला जाए’, प्रवेश वर्मा ने PWD को लिखा पत्र।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button