
*1* संसद में शीतकालीन सत्र का आज 11वां दिन, सरकार पेश करेगी एटॉमिक एनर्जी बिल, निजी कंपनियों को परमाणु क्षेत्र में काम करने का मौका मिलेगा
*2* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान के तीन देशों के दौरे पर जा रहे हैं। जॉर्डन में व्यापार और राजनीतिक रिश्तों पर चर्चा होगी। इथियोपिया में भारत-अफ्रीका साझेदारी को नई दिशा मिलेगी। ओमान में व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते पर फोकस रहेगा
*3* ‘मेरे सवालों पर संसद में कांप रहे थे अमित शाह’, रामलीला मैदान में SIR को लेकर राहुल गांधी ने बोला हमला
*4* राहुल बोले- मोदीजी का कॉन्फिडेंस खत्म, शाह के हाथ कांपते हैं, उनकी वोट चोरी पकड़ी गई; खड़गे बोले- हमारा वंदेमातरम् भी इन्होंने चोरी किया
*5* राहुल गांधी ने कहा कि हमारी, हिंदूस्तान, हिंदू धर्म और दुनिया के हर धर्म की विचारधारा यह कहती है कि सत्य सबसे जरूरी है लेकिन मोहन भागवत कहते हैं सत्य का कोई मतलब नहीं है, सत्ता जरूरी है। मैं आपको गारंटी देता हूं कि हम सत्य को लेकर, सत्य के पीछे खड़े होकर, नरेंद्र मोदी, अमित शाह, आरएसएस की सरकार को सत्ता से हटाएंगे।
*6* चुनाव आयोग भाजपा के लिए काम कर रहा, मैंने सवाल पूछा तो जवाब नहीं दिया’, राहुल का सरकार पर बड़ा हमला
*7* भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी की ओर से जारी आदेश के अनुसार यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। ऐसे में जेपी नड्डा के बाद अब पार्टी की जिम्मेदारी नितिन नबीन ही संभालेंगे
*8* ‘PM मोदी के भरोसे पर खरा उतरने की करूंगा कोशिश’, BJP के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिलने पर बोले नितिन नबीन
*9* कांग्रेस की रैली के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल कुछ वीडियो में कथित तौर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाते सुना गया। इन नारों को लेकर भाजपा ने कड़ा ऐतराज जताया। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस बार-बार मर्यादा तोड़ रही है और लोकतांत्रिक विरोध के नाम पर नफरत फैलाने वाली भाषा का इस्तेमाल कर रही है
*10* दिल्ली में कांग्रेस की रैली के बाद भाजपा ने राहुल गांधी के नेतृत्व पर तीखा हमला किया है। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस की तुलना मुगल साम्राज्य से की और कहा जैसे औरंगजेब के बाद मुगलों का पतन हुआ, वैसे ही कांग्रेस का होगा।
*11* कर्नाटक में कांग्रेस विधायक शमनुरु शिवशंकरप्पा का निधन, 94 साल की उम्र में ली आखिरी सांस, DK शिवकुमार ने जताया दुख
*12* अगले दो दिन सांसों पर भारी: गैस चैंबर बनी दिल्ली, इस साल का सबसे अधिक AQI दर्ज; नोएडा की हवा सबसे जहरीली
*13* मेसी के टूर ऑर्गनाइजर को जमानत नहीं, 14 दिन की कस्टडी में भेजा; जांच पैनल और गवर्नर स्टेडियम पहुंचे, नाराज फैंस ने तोड़-फोड़ की थी
*14* सचिन तेंदुलकर ने लियोनल मेसी को वर्ल्डकप जर्सी गिफ्ट की, फुटबॉलर ने मुंबई में तिरंगा थामा, दर्शकों में फुटबॉल फेंकी; बॉलीवुड सितारों से भी मिले
*15* भारत ने पाकिस्तान को अंडर-19 एशिया कप में हराया, 90 रन से जीता मैच, आरोन जॉर्ज ने 85 रन बनाए; कनिष्क-दीपेश को 3-3 विकेट
*16* भारत ने 7 विकेट से जीता तीसरा टी-20 मैच, साउथ अफ्रीका पर 2-1 बढ़त बनाई, अभिषेक-गिल की फिफ्टी पार्टनरशिप, 4 बॉलर्स को 2-2 विकेट
*17* देशभर में अगले हफ्ते से कड़ाके की सर्दी, उत्तराखंड-हिमाचल में बर्फबारी का अलर्ट; बिहार में घना कोहरा, 7 गाड़ियां आपस में टकराईं
*18* ऑस्ट्रेलिया में आतंकवादी बाप-बेटे ने 16 लोगों की हत्या की, हमलावरों पर पाकिस्तानी मूल के होने का आरोप, नेतन्याहू बोले- सरकार की नीतियों ने आग में घी डाला
==============================






