
घने कोहरे और जहरीली हवा की गिरफ्त में दिल्ली,
AQI 457; उड़ानें प्रभावित होने की आशंका
वीना टंडन
नई दिल्ली।राजधानी दिल्ली एक बार फिर भीषण प्रदूषण और घने कोहरे की चपेट में है। दिल्ली के लिए एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम के मुताबिक सोमवार सुबह 6 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 457 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। हालात इतने खराब रहे कि कई इलाकों में विजिबिलिटी बेहद कम हो गई, जबकि सफदरजंग इलाके में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई।
मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, सुबह के शुरुआती घंटों में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुबह करीब 7 बजे विजिबिलिटी घटकर मात्र 50 मीटर रह गई। आईएमडी ने सुबह और दोपहर के समय घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी की है। राजधानी में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
शहरभर में धुंध की चादर
शहर के अधिकांश इलाकों में घनी धुंध की मोटी परत छाई रही। एएनआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में आनंद विहार, अक्षरधाम, कनॉट प्लेस समेत कई क्षेत्रों में कुछ ही मीटर की दूरी तक देख पाना मुश्किल नजर आया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आनंद विहार और अक्षरधाम इलाके में AQI 493 के साथ ‘गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ है। वहीं बारापुला फ्लाईओवर के पास AQI 474, द्वारका सेक्टर-14 में 469, सरदार पटेल मार्ग पर 483, कनॉट प्लेस के बाराखंभा रोड पर 474 और पंडित पंत मार्ग पर 417 दर्ज किया गया।
उड़ानों पर असर, एडवाइजरी जारी
घने कोहरे और कम विजिबिलिटी के चलते दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर उड़ानों के संचालन पर असर पड़ने की आशंका है। दिल्ली एयरपोर्ट और कई एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
दिल्ली एयरपोर्ट ने ‘एक्स’ पर जारी बयान में कहा, “घने कोहरे के कारण फ्लाइट ऑपरेशन में रुकावट आ सकती है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी उड़ानों की ताजा जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें। असुविधा के लिए हमें खेद है।”
वहीं इंडिगो एयरलाइंस ने भी खराब विजिबिलिटी के कारण उड़ानों में संभावित देरी को लेकर अलर्ट जारी किया। एयरलाइन ने कहा कि मौसम पर लगातार नजर रखी जा रही है और यात्रियों से अपील की गई है कि वे वेबसाइट या ऐप के जरिए अपनी फ्लाइट का स्टेटस जांचते रहें। इंडिगो ने यात्रियों को एयरपोर्ट जाते समय अतिरिक्त समय लेकर निकलने की सलाह दी है, क्योंकि घनी धुंध के चलते सड़कों पर यातायात की रफ्तार भी धीमी पड़ गई है।
कुल मिलाकर राजधानी में प्रदूषण और कोहरे ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है, वहीं आने वाले घंटों में हालात सुधरने को लेकर अभी भी अनिश्चितता बनी हुई है।




