
आगरा में भाजपा नेता पर जानलेवा हमला, शाह मार्केट के बाहर चली गोली, आरोपी फरार
स्टार न्यूज़ टेलीविजन उत्तर प्रदेश आगरा
थाना हरिपर्वत क्षेत्र के शाह मार्केट का मामला ।शाह मार्किट के बाहर भाजपा नेता पर चलाई गोली ।
भाजपा नेता एवं हिंदूवादी नेता सुमित दिवाकर को सोहेल नामक व्यक्ति ने अपने दो साथियों के साथ जान से मारने की नीयत से चलाई गोली ।
बाल बाल बचे हिंदूवादी नेता सुमित दिवाकर ।भाजपा नेता एवं हिंदूवादी नेता सुमित दिवाकर ने अपनी जान बचाने का पूरा किया प्रयास फिर भी गोली लगने से कान हुआ घायल सोहेल और उसके दो साथियों द्वारा भाजपा नेता पर चलाई गोली से भाजपा नेता सुमित दिवाकर का कान और हाथ हुआ घायल ।
भाजपा नेता के ऊपर गोली लगने की सूचना पर भाजपा और हिंदूवादी कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुंचे ।घायल भाजपा नेता सुमित दिवाकर के मुताबिक पूर्व में दो पक्षों में हुए झगड़े में समझौता कराने को लेकर मुस्तफा क्वार्टर निवासी चाँद समझौते से नाराज भाजपा नेता सुमित दिवाकर से खुंदस मान बैठा था जिसको लेकर उसने अपने रिश्तेदार सोहेल , शाहरुख और राजा से भाजपा नेता पर जान से मारने की नीयत से चलबाई गोली ।
सोहेल ,शाहरुख और राजा भाजपा नेता के पीछे से गोली चलाकर हुए फरार ।भारतीय जनता पार्टी के सहसंयोजक कार्य निर्माण विभाग में नियुक्त है सुमित दिवाकर ।मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सुमित दिवाकर को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा ।भाजपा नेता गोली कांड मामले का तत्काल प्रभाव में संज्ञान में आते ही डीसीपी सिटी सोनम कुमार पहुंचे जिला अस्पताल ।डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम की गठित ।