
वीना टंडन
नई दिल्ली ।मक्का–मदीना राजमार्ग पर हुई हृदयविदारक बस दुर्घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है । दिल्ली हज कमिटी की अध्यक्ष कौसर जहाँ ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार पीड़ित परिवारों तक मदद पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। कौसर जहाँ ने काउंसलेट जनरल से बात कर घटना के संबंध में पूरी जानकारी हासिल की है। कौसर जहाँ ने कहा, यह अत्यंत दुखद घटना है और हमारा मन बहुत व्यथित है। गौरतलब है कि यह दुर्घटना मदीना से 40 किलोमीटर की दूरी पर हुई है ।
कौसर जहाँ ने कहा कि हम पीड़ित परिवारों से संपर्क का प्रयास कर रहे हैं। शवों की पहचान की जा रही है। केंद्र सरकार लगातार स्थिति पर नज़र बनाए हुए है तथा वहाँ स्थित भारतीय दूतावास और संबंधित अधिकारियों के सतत संपर्क में है। हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए सभी प्रयास जारी हैं।
कौसर जहाँ ने बताया कि उनकी स्वयं काउंसलेट जनरल से बातचीत हुई है। वे तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।
भारतीय काउंसुलेट जनरल द्वारा 24 घंटे संचालित कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इसके साथ ही रियाद और जेद्दा स्थित भारतीय मिशनों में भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। केंद्र सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, ताकि पीड़ित परिवारों से शीघ्र संपर्क स्थापित कर उन्हें हर संभव सहायता पहुंचाई जा सके।
दुर्घटना से संबंधित सभी तथ्यों और परिस्थितियों की जानकारी जुटाई जा रही है। सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता पीड़ितों और उनके परिवारों तक यथाशीघ्र मदद पहुँचाना है।
कौसर ने कहा, इस कठिन समय में पूरा देश शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ा है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह पीड़ित परिवारों को इस असहनीय वेदना को सहने की शक्ति प्रदान करें।




