
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिवाली पर दिल्ली में ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति
सुषमा रानी
नई दिल्ली 16 अक्टूबर: दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिवाली पर दिल्ली में ग्रीन पटाखे जलाने की अनुमति देने का स्वागत किया है।
भाजपा लगातार कहती रही थी की दिवाली की एक रात के पटाखे सर्दी में प्रदूषण बढ़ाने के दोषी नही, अनेक अन्य बड़े कारण है पर तत्कालीन सरकार जानबूझकर पटाखों को ही प्रदूषण का दोष देती रही।
सचदेवा ने कहा है दिल्ली के सनातनियों को दिवाली पर पटाखे जलाने की यह छूट उनके सही वोट चुनाव का परिणाम है।
दिल्ली की पूर्ववर्ती अरविंद केजरीवाल सरकार खासकर खुद केजरीवाल एवं गोपाल राय हिन्दू विरोधी लेफ्ट राजनीति के प्रतिक हैं और उनकी सरकार जानबूझकर ऐसे आंकड़े रखती रही जिनसे प्रभावित होकर माननीय सर्वोच्च न्यायालय गत कुछ वर्ष से दिवाली पर पटाखे जलाने पर रोक लगाता रहा।
इस वर्ष आज दिल्ली में सनातन प्रेमी सरकार है जिसने वस्तुस्थिति माननीय सर्वोच्च न्यायालय में रखी और दिवाली पर पटाखे जलाने की छूट दिलवाई है।