✍🏻भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली सुप्रीम कोर्ट की पीठ अफसरों की ट्रांसफर पोस्टिंग मामले में लाए गए अध्यादेश की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली दिल्ली सरकार की याचिका पर आज सुनवाई की जाएगी।
✍🏻अब दल बदल की आंच बिहार और उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई है। उत्तर प्रदेश और बिहार में ऐसे संकेत मिल रहे है कि कई नेता बगावत कर सकते है। जिसके बाद यूपी-बिहार की राजनीति में बड़ा भूचाल आने वाला है।
✍🏻काबुल तालिबान ने एक नए मौखिक फरमान में काबुल और देश भर के अन्य प्रांतों में महिलाओं के ब्यूटी सैलून पर प्रतिबंध लगा दिया है। तालिबान के वाइस एंड सदाचार मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद आकिफ महाजर ने टोलो न्यूज को यह जानकारी दी।
✍🏻हैदराबाद. पुलिस ने सोमवार को कहा कि शहर में एक स्किन और हेयर क्लिनिक की एक महिला कर्मचारी ने कथित तौर पर एक ग्राहक की 30.69 लाख रुपए की हीरे की अंगूठी चुरा ली और पकड़े जाने के डर से उसे टॉयलेट के कमोड में बहा दिया।
✍🏻दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा विभिन्न विभागों में नियुक्त करीब 400 ”विशेषज्ञों” की सेवाएं समाप्त कर दी हैं।
✍🏻लखनऊ । आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में पिछले सिर्फ दो महीने में ही आठ से ज्यादा स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। ये वारदातें पीजीआई, गोमती नगर, विभूतिखंड, मडिय़ांव, जानकीपुरम, आशियाना, अलीगंज आदि थाना क्षेत्रों में हुई हैं।
✍🏻गाजियाबाद में आरटीओ के कर्मचारी बनकर ट्रक और अन्य वाहन चालकों से वसूली करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में लखनऊ परिवहन विभाग में सिपाही के पद पर तैनात लोनी निवासी युवक भी शामिल है।
✍🏻 इटावा :पर्स चोरी होने की शिकायत करने पहुंचे बीएसएनएल के जेई को पुलिस ने थप्पड़ रसीद कर दिया। जेई ने विरोध किया तो अस्पताल ले जाकर डाक्टरी करा दी। पूरा मामला शहर के सिविल लाइन थाने का है।
✍🏻Advisory:कांवड़ यात्रा 2023 को लेकर गाजियाबाद पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है. पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था के मद्देनजर कई बदलाव किए हैं.
✍🏻हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग पेपर लीक मामले में विजिलेंस की कार्रवाई जारी है. मामले में कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के पूर्व सचिव जितेंद्र कंवर को निलंबित किया गया था. अब पूर्व सचिव का सस्पेंशन पीरियड को और तीन महीने के लिए बढ़ा दिया गया है.
✍🏻2000 के नोट को वापस लेने के RBI के नोटिफिकेशन को चुनौती देने वाली याचिका दिल्ली HC ने खारिज की याचिका में कहा था कि महज 4-5 साल के सर्कुलेशन के बाद 2000 के नोट को वापस लेने का फैसला मनमाना_*
✍🏻अतीक अहमद और उसके भाई की पुलिस हिरासत में हत्या की जांच की माँग वाली याचिका पर सुनवाई 14 जुलाई के लिए टली।सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम इस मामले में किसी व्यक्तिगत मुद्दे को नहीं सुनेंगे। हम व्यवस्थागत विफलता पर सुनवाई करेंगे_*
✍🏻17 सितंबर के ऐतिहासिक दिन तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र जारी करेगी कांग्रेस सोनिया गांधी जारी करेंगी तेलंगाना कांग्रेस का चुनावी घोषणापत्र 17 सितंबर, 1948 को हैदराबाद का भारत में विलय हुआ था, इसलिए ये खास दिन चुना गया_*
✍🏻मणिपुर में ताजा हिंसा…4 की मौत, एक का गला काटा: SC ने राज्य से एक हफ्ते में स्टेटस रिपोर्ट मांगी, कुकी समुदाय ने आर्मी प्रोटेक्शन मांगा था_*
✍️”पूरा खेल 3 महीने में बदल दूंगा, अजित पवार के साथ जो भी विधायक गए हैं, वो भी वापस आ जाएंगे”
NCP के प्रमुख शरद पवार का बड़ा दावा
✍🏻*पांच जजों की संवैधानिक पीठ करेगी अनच्छेद 370 को हटाने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई*
*CJI ने किया पांच जजों की संवैधानिक बेंच का गठन, 11 जुलाई को याचिकाओं पर होगी सुनवाई।*
अनुच्छेद 370 के तहत J&K के स्पेशल स्टेटस को खत्म किए जाने के सरकार के फैसले को चुनौती देने का मामला,SC में 5 जजों का संविधान पीठ करेगा सुनवाई,11 जुलाई कोहोगी सुनवाई ,CJI डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना,जस्टिस BR गवई,जस्टिस सूर्यकांत की बेंचकरेगी सुनवाई_
✍🏻केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के विशेष पोर्टल पर पंजीकरण के लिए आवेदन नहीं करने वाली कंपनियां प्लास्टिक उत्पादों का आयात नहीं कर पाएंगी। उनके द्वारा मंगाए गए उत्पादों को हवाई अड्डे पर ही रोक लिया जाएगा।
✍🏻