NewsDelhiताज़ा तरीन खबरें

सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें

11- अक्टूबर - शनिवार

*1* पीएम मोदी आज ₹35,440 करोड़ की कृषि योजनाओं का शुभारंभ करेंगे, इसमें PM धन धान्य कृषि और दाल उत्पादन मिशन शामिल; किसानों की आय बढ़ाने पर फोकस

*2* उत्पीड़ित हिंदू शरणार्थियों का देश में स्वागत, लेकिन अवैध घुसपैठ बर्दाश्त नहीं’; शाह का सीधा संदेश

*3* गृह मंत्री ने कहा है कि देश में धार्मिक आधार पर जनसांख्यिकीय परिवर्तन प्रजनन दर की वजह से नहीं, बल्कि सीमा पार से हुई घुसपैठ के कारण हुआ है। उन्होंने कहा कि देश में मुस्लिम आबादी की वृद्धि 24.6 प्रतिशत की दर से हुई है, इसका कारण प्रजनन दर नहीं बल्कि पड़ोसी देशों से होने वाली घुसपैठ रहा है

*4* शाह ने जनगणना के आंकड़े देते हुए कहा कि 1951 में देश में हिंदू 84 प्रतिशत थे और मुसलमान 9.8 प्रतिशत थे, 1971 में हिंदू 82 प्रतिशत हो गए और मुस्लिम समुदाय की आबादी 11 प्रतिशत थी। जबकि 1991 में हिंदू 81 प्रतिशत और मुसलमान 12.12 प्रतिशत हो गए, जबकि 2011की जनगणना में हिंदू 79 प्रतिशत रह गए औऱ मुस्लिम वर्ग की आबादी 14.2 प्रतिशत हो गई। इसका कारण फर्टिलिटी नहीं बल्कि घुसपैठ है

*5* देश बेहतर बनाना नागरिकों के अपने हित में’; भागवत बोले- RSS पूरे देश और हिंदू समाज के लिए काम..

*6* भागवत ने कहा कि अपने देश का निर्माण और उसे बेहतर बनाना हमारा कर्तव्य है। ऐसा कर हम अपने हितों की रक्षा करते हैं। जो देश अच्छा प्रदर्शन करता है, वह दुनियाभर में सुरक्षित और सम्मानित होता है। संघ के गठन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि डॉ. केशव हेडगेवार ने नागपुर में संगठन की स्थापना की क्योंकि इस शहर में पहले से ही निस्वार्थ सेवा और सामाजिक जागरूकता की भावना थी

*7* केंद्र बोला- J&K के 99.9% लोग सरकार के साथ, सुप्रीम कोर्ट ने राज्य के दर्जे पर 4 हफ्ते में जवाब मांगा; 6 साल पहले हटी थी धारा-370

*8* भाजपा बोली-कांग्रेस इन्फॉर्मेशन वॉर में पाकिस्तान को ऑक्सीजन दे रही, इससे देश की छवि को नुकसान; कांग्रेस ने कहा था- रूस अब PAK का मददगार

*9* सुप्रीम कोर्ट बोला- पटाखों पर पूरी तरह बैन लगाना असंभव, दिल्ली-NCR के राज्यों ने कहा- बच्चों को त्योहार मनाने दें, बेरोकटोक पटाखे फोड़ने दिए जाएं

*10* राजस्थान में खाद वितरण पर लाठीचार्ज,किसानों पर बरसी पुलिस की लाठियां, भगदड़ में कई घायल

*11* बिहार के बाद अब देशभर में SIR करवाएगा चुनाव आयोग, पहले फेज में बंगाल, असम समेत 5 राज्य, इनमें अगले साल विधानसभा चुनाव

*12* बिहार एनडीए के सीट बंटवारे का ऐलान आज; बीजेपी के दिलीप जायसवाल बोले- सब लगभग फाइनल है

*13* बिहार में दलबदल का दौर जारी… अजय निषाद की BJP में घर वापसी, अरुण कुमार भी थामेंगे JDU का दामन

*14* अमेरिका-चीन में फिर शुरु हुआ ट्रेड वॉर; ट्रंप ने ड्रैगन पर लगाया 100% टैरिफ, एक नवंबर से लागू,US-चीन के बीच फिर शुरू हुआ ट्रेड वॉर, ट्रंप ने दी टैरिफ बढ़ाने की धमकी, जिनपिंग से भी नहीं मिलेंगे

*15* IND vs WI- दिल्ली टेस्ट का दूसरा दिन आज, यशस्वी दोहरे शतक के करीब, शुभमन के साथ 67 रन जोड़े; वारिकन को 2 विकेट
*==============================*

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button