11 साल के अरविन्द केजरीवाल के कुशासन को अलविदा करने का समय आ गया है- पप्पू यादव
नई दिल्ली, 21 जनवरी, 2025 – आज बादली विधानसभा में चुनाव प्रचार करते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री देवेन्द्र यादव के साथ सांसद श्री पप्पू यादव भी मौजूद थे। बादली विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार श्री देवेन्द्र यादव ने आज तूफानी चुनाव प्रचार करके क्षेत्र के हजारों लोगों से सम्पर्क साधा। पदयात्रा के अलावा दो जनसभाओं को सम्बोधित किया। पहली जनसभा भगवानपुरा, समयपुर में और दूसरी जनसभा गली नः 15, स्वरुप नगर में आयोजित की गई जिसमें हजारों लोग मौजूद थे।
पप्पू यादव ने मौजूद जनसैलाब को देखते हुए कहा कि मैं अंदाजा लगा सकता हू कि 11 साल के अरविन्द केजरीवाल के कुशासन को अलविदा करने का समय आ गया है और कांग्रेस दिल्ली में 15 वर्ष के शीला दीक्षित जी के शासन की खुशहाली और समृद्धि को वापस दिल्ली में लाने के लिए तैयार बैठी है। भाई देवेन्द्र यादव के समर्थन में जुड़ी जनता की हजारों में मौजूदगी से बादली विधानसभा में कांग्रेस का हाथ मजबूत होगा और देवेन्द्र यादव की रिकॉर्ड तोड़ जीत होगी। मैं यहां सिर्फ यह कहने आया हूॅ कि आप लोग पिछले 11 वर्षों में दिल्ली की हुई बर्बादी और जनता की सुविधाओं में कटौती पर ध्यान केन्द्रित करके ही अपने वोट का इस्तेमाल करें। इनके शासन में बेरोजगारी जहां रिकार्ड तोड़ रही है वहीं महंगाई आसमान छू रही है। जरुरतमंदों को पेंशन व राशन मिलनी बंद हो गया है। जहां शिक्षा के स्तर में गिरावट आई है वहीं स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई, प्रदूषण जानलेवा बन रहा है, जल भराव व जल जनित बीमारियों मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया से लोगों की जान जा रही है परंतु यहां सरकारें सिर्फ सत्ता प्राप्ति की लड़ाई में नूरा कुश्ती कर रही है।
देवेन्द्र यादव ने कहा कि मैंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान जनता में दिखते जोश से साफ हो गया है कि बादली की जनता ने भी बदलाव का मन बना लिया है। उन्होंने मेरा विधानसभा क्षेत्र बादली में भलस्वा लैंडफिल है, मैं वादा करता हूॅ कि यहां कूड़े के पहाड़ के निस्तारण के लिए मैं विधानसभा में चुनते ही नई योजना को प्रस्तावित करुॅगा, जिससे बादली क्षेत्र के लोगों को प्रदूषण के कारण हो रही परेशानी और गंदगी की बदबू से छुटकारा मिल सकेगा। क्षेत्र की सफाई व्यवस्था के लिए विशेष तौर पर कर्मचारियों को तैनाती का प्रारुप तैयार करुॅगा, ताकि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरस्त रहे।