
चाईना को आइना दिखायेगा सेल : 8 हजार करोड़ के प्रस्ताव प्रस्ताव को योगी ने दी 2 हजार हेक्टेयर जमीन
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
बुलबुल पाण्डेय की रिपोर्ट
गाजीपुर:सेल सभी कमोडिटीज लिमिटेड से सम्बन्धित ‘‘सेल लिमिटेड‘ द्वारा ग्रेटर नोएडा में सौर ऊर्जा के क्षेत्र में एक नई पहल की जा रही है। कंपनी को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सोलर प्लांट और सोलर सेल निर्माण इकाई की स्थापना हेतु उपयुक्त् ‘‘200 एकड़‘‘ भूखड आवंटित किया गया है। इस परियोजना के शुरू होने से हजारों लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होगें।और देश भी आत्मनिर्भर बनेगा।
इस संबध में जानकारी देते हुए कंपनी के महाप्रबंधक श्री प्रिंस गक्खर ने बताया कि अब तक भारत में उपयोग होने वाली सोलर सेल्स का अधिकांश हिस्सा चीन से आयात किया जाता था , लेकिन इब इनका निर्माण देश में ही किया जायेगा। इससे न केवल आत्मनिर्भर भारत को बल मिलेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार भी सृजित होेगें।
श्री गक्खर ने यह भी बताया कि जिले की जमानियॉ तहसील में भी कंपनी को भूमि उपलब्ध हो चुकी है जहंा एक और बड़ा बायोमास प्लांट अगले एक वर्ष के भीतर स्थापित किया जायेगा। इससे पूर्वांचल क्षेत्र विशेष रूप से से लाभान्वित होगा और स्थानीय बेरोजगारों को नये अवसर प्राप्त होगें
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में श्री गक्खर ने जनपद के पत्रकारों को सम्मानित किया तथा कंपनी की आगामी योजनाओं और विस्तार कार्यो की जानकारी साझा की।
कार्यक्रम में सेल एग्रो कमोडिटीज लिमिटेड के एच0आर0 श्री हिमांक यादव, श्री दिनेश यादव, श्री विपुल उपाध्याय, श्री करूण मोहन गुप्ता, श्री प्रदीप शर्मा, श्री महिपाल सिंह भोज, श्री कुलदीप सिंह और श्री उमेश यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान जिले के वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया।