यूपी किसानो को बडी राहत :100 घन मीटर तक मिट्टी खनन कर सकेगे डायल 112
स्टार न्यूज टेलिविज़न
लखनऊ: निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म निदेशालय उ.प्र. खनिज खनन लखनऊ डॉ रोशन जैकब ने प्रदेश के समस्त जिलाधिकारियों को पत्र के माध्यम से किसानों द्वारा अपने निजी प्रयोग हेतु साधारण मिट्टी खनन / परिवहन करने में आ रही कठिनाइयों को दूर करवाने हेतु संबधित को निर्देशित करने हेतु कहा है। विभाग द्वारा संचालित माइन मित्रा पोर्टल पर साधारण रजिस्ट्रेशन करने के बाद 100 घन मीटर तक मिट्टी किसान अपने निजी कार्य हेतु खनन / परिवहन कर सकेंगे।
स्थानीय पुलिस डायल 112 को शिकायत पर स्वतः जांच पर रोक
शासन द्वारा इसके संबंध में पूर्व में पत्र द्वारा डायल 112 / स्थानीय पुलिस को परेशान न करने अथवा स्वतः जांच करने पर रोक लगाई गई है। निदेशक ने कहा है कि किसानों के पंजीकरण पत्र दिखाने के बावजूद भी पुलिस परेशान कर रही है जो संज्ञान में आया है। निदेशक ने सभी जिलाधिकारियों को संबंधित को निर्देशित करने की बात कही है।
राकेश की रिपोर्ट