
बिना उद्घाटन पुल पर आवागमन शुरू देख भडके परिवहन मंत्री दयाशंकर ने कह दी बडी बात
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश की रिपोर्ट
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह मंगलवार की रात जब अचानक निरीक्षण पर बलिया शहर पहुंचे, तो कटहर नाले पर बने नए पुल पर बिना उद्घाटन के चालू आवागमन देख कर चौंक गए। यह पुल भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचआई) द्वारा बनवाया गया है, लेकिन इसके संचालन से पहले न तो विधिवत क्लीयरेन्स ली गई थी और न ही किसी जनप्रतिनिधि या मंत्री को इसकी सूचना दी गई थी।
मंत्री ने मौके पर मौजूद PWD के एक्सईएन केसरी प्रकाश को बीच सड़क पर सरेआम फटकार लगाई। उनका गुस्सा इस कदर था कि उन्होंने अधिकारी से कहा ‘दिमाग खराब न हो, मैं मंत्री हूं। तुम किसी और के कहने पर चल रहे हो, मैं सब समझ रहा हूं।”
*मंत्री की नाराजगी के मुख्य कारण*
बिना अनुमति के पुल पर यातायात शुरू कर दिया गया।न तो स्थानीय विधायक, न ही परिवहन मंत्री को इसकी जानकारी दी गई।जनता को सूचना दिए बिना कार्य शुरू किया गया, जो पारदर्शिता के खिलाफ है।
दयाशंकर सिंह ने आगे कहा “हमें सूचना क्यों नहीं दी गई? क्या तुम यहां से चुनाव लड़ने वाले हो? जानबूझकर ऐसी हरकतें क्यों कर रहे हो? यह सब कुछ गड़बड़ घोटाले की बू दे रहा है।”
*स्थानीय प्रशासन और विभागीय तालमेल पर सवाल*
इस पूरी घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि प्रशासन और विभागीय अधिकारियों के बीच समन्वय क्यों नहीं है? जब एक महत्वपूर्ण पुल जैसे प्रोजेक्ट में मंत्री और विधायक तक को जानकारी नहीं दी जाती, तो यह स्पष्ट संकेत है कि अफसरशाही जवाबदेही से बचना चाहती है।
गौरतलब है कि नए पुल के ठीक बगल में पुराना पुल अभी भी उपयोग में है, जिससे यह सवाल और गहरा हो गया है कि जल्दबाज़ी में इस पुल को क्यों चालू कराया गया? क्या इसके पीछे कोई दबाव या निजी स्वार्थ है?
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह का यह कड़ा रुख इस बात का संकेत है कि शासन अब ऐसे मामलों में लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेगा। साथ ही यह घटना स्थानीय प्रशासन की कार्यशैली पर भी बड़ा सवाल खड़ा करती है।