DelhiEntertainment & SportsNewsताज़ा तरीन खबरें

हाई कोर्ट के आदेश पर हुई फिल्म की स्क्रीनिंग

वीना टंडन
नई दिल्ली। विवादों के चलते दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर फिल्म “उदयपुर फाइल्स” की स्क्रीनिंग की गई ‌

अदालत के आदेश पर फिल्म निर्माता अमित जानी की तरफ से महादेव रोड स्थित राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम लिमिटेड (एनएफडीसी) में रात्रि आठ बजे फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। रात्रि आठ बजे कपित सिब्बल सहित अन्य एनएफडीसी पहुंचकर फिल्म की स्क्रीनिंग देखी।

इससे पहले दिन में हुई सुनवाई के दौरान मुख्य न्यायाधीश देवेंद्र कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता वाली पीठ ने फिल्म निर्माता को फिल्म की स्क्रीनिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था। अदालत ने कहा कि मामले में फिल्म के तथ्यों का परीक्षण करें।

फिल्म की रिलीज पर रोक की मांग को लेकर जमीअत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने याचिका दायर की है। वहीं, दूसरी तरफ फिल्म स्क्रीनिंग को चुनौती देने के मामले में आरोपित मोहम्मद जावेद की याचिका को तत्काल लिस्ट करने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया।

सुनवाई के दौरान जब फिल्म निर्माताओं के वकील ने दलील दी कि याचिकाकर्ता स्क्रीनिंग के बाद फिर से आपत्तियां उठाएंगे, इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए पीठ ने कहा कि क्या फिल्म की स्क्रीनिंग से फिल्म के प्रमाणपत्र को चुनौती देने का याची का अधिकार छिन सकता है?

मदनी की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुरक्षित है, लेकिन फिल्म का उद्देश्य सांप्रदायिक वैमनस्य को बढ़ावा देना प्रतीत होता है।

वहीं, सेंसर बोर्ड की तरफ से पेश हुए एएसजी चेतन शर्मा ने जवाब दिया कि सेंसर बोर्ड ने पहले ही चिह्नित सामग्री को हटा दिया है।

बता दें कि याचिका में 11 जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्म के रिलीज, वितरण, प्रसारण या सार्वजनिक प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button