
सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर समाज को जागरूक करना है ओपी राजभर का लक्ष्य:अरविंद
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश पाण्डेय
वाराणसी:जनपद मऊ के जिला पंचायत सभागार में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की जिला स्तरीय मासिक संगठन समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव एवं पूर्व मंत्री डॉ. अरविंद राजभर उपस्थित रहे।
बैठक में संगठन के विस्तार, कार्यों की समीक्षा तथा विधानसभा वार पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। साथ ही संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया। डॉ. अरविंद राजभर ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए निर्देशित किया कि वे माननीय कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की विचारधारा और नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करें, ताकि सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर कोई को जागरूक किया जा सके।
डॉ. राजभर ने सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू करने तथा आरक्षण के वर्गीकरण की पुरजोर माँग दोहराई। उन्होंने कहा कि यही सामाजिक समरसता और न्याय का वास्तविक मार्ग है।
उन्होंने आने वाले जिला पंचायत चुनाव को लक्ष्य बनाते हुए कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अभी से तैयारियों में जुट जाएँ, ताकि पार्टी से अत्यधिक संख्या में प्रत्याशी विजयी होकर जिला पंचायत में पहुँच सकें।
बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।