गलत रिपोर्ट पर फसा चर्चित लेखपाल नवनीत निलंबित दो राजस्व निरीक्षको को भी प्रतिकूल प्रविष्टि
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
बुलबुल पाण्डेय की रिपोर्ट
गाजीपुर। जखनिया तहसील में भ्रष्टाचार और लापरवाही की घटनाओं पर लगाम कसने के लिए प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है। गलत रिपोर्ट पेश करने के लिए लेखपाल नवनीत श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, आईजीआरएस (इंटेग्रेटेड गवर्नमेंट रिजोल्यूशन सिस्टम) पर सतही और गलत रिपोर्टिंग के कारण महेंद्र अमरनाथ नामक राजस्व निरीक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।
जिला प्रशासन द्वारा जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों की गहन जांच करवाई गई, जिसमें यह सामने आया कि मुडियारी लेखपाल ने बिना उचित जांच के विरोधाभासी और गलत रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को प्रस्तुत की थी।
इसकी वजह से श्री नवनीत श्रीवास्तव को संतोषजनक उत्तर ना देने पर निलंबित किया गया।इसी तरह, आईजीआरएस की समीक्षा बैठक में महेंद्र अमरनाथ की सतही और दोषपूर्ण रिपोर्ट पर गंभीर आपत्ति जताई गई। उनकी जिम्मेदारी से लापरवाह तरीके से रिपोर्ट तैयार करने के कारण, उन्हें प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है।
जिला प्रशासन ने दोषी अधिकारियों को चेतावनी दी है कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया है कि समाधान दिवस और आईजीआरएस में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करें।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया है। उनका कहना है कि लंबे समय से जमीनी स्तर पर अधिकारी लापरवाह हो रहे थे, जिसकी वजह से समस्याओं का समाधान नहीं हो पा रहा था।
इस कड़ी कार्रवाई से जनता को उम्मीद बंधी है कि उनके मुद्दों का अब उचित और समय पर समाधान होगा।
अब प्रशासन इन दोनों मामलों के अलावा अन्य मामलों में भी सख्त कदम उठाने की योजना बना रहा है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ताकि प्रशासन में पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे।