ताज़ा तरीन खबरेंउत्तर प्रदेश

आज की हर बडी खबरें व सुर्खिया एक साथ : देखें स्टार न्यूज़ टेलीविजन पर

राकेश की रिपोर्ट: लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 1 अक्टूबर को करेंगे समीक्षा बैठक ।सभी मंडल, जिलों के आलाधिकारियों के साथ मीटिंग ।आगामी त्योहारों को देखते हुए सीएम बैठक करेंगे । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये अधिकारियों की मीटिंग लेंगे । 1 अक्टूबर को शाम 7.30 बजे से 8 बजे तक बैठक ,सीएम अपने 5-कालीदास मार्ग आवास पर करेंगे बैठक ।

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए जांच के निर्देश , जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का हुआ गठन, करहल CHC में तैनात नर्स पर नेग मांगने का मामला, डिप्टी CM ने नर्स को तत्काल हटाने,जांच के निर्देश दिए, संविदा नर्स ज्योति भदौरिया को सुल्तानगंज स्थानांतरण, जांच में किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं-पाठक, दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी- पाठक.,

➡️लखनऊ- युवती से दुष्कर्म का आरोपी हुआ गिरफ्तार, दुष्कर्म के बाद पीड़िता को दी थी जान की धमकी, परिजनों ने जानकारी होने पर दर्ज कराया था केस, पुलिस ने आरोपी नूर मोहम्मद को जेल भेजा, ठाकुरगंज थाना पुलिस टीम ने की अरेस्टिंग

➡️आगरा- होटल के कमरे में युवती का शव मिलने से हड़कंप, फांसी के फंदे पर लटका मिला युवती का शव, आत्महत्या करने की जताई जा रही है आशंका, परिवार से अलीगढ़ जाने को कहकर निकली थी युवती, आगरा के होटल में कल से रुकी थी मृतक युवती, आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र का मामला

➡️कन्नौज- मंडी निरीक्षक पर हमले का मामला, पुलिस ने निरीक्षक की तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा, चेकिंग के दौरान हमला करने वालों पर दर्ज किया मुकदमा, मारपीट, सरकारी काम में बाधा सहित 5 धाराओं में केस, हमलावर अवधेश, उसके पुत्र सहित 15 अज्ञात पर मुकदमा

➡️कन्नौज- पुलिस की कार्रवाई के विरोध में उतरे अधिवक्ता, नीलू यादव की अरेस्टिंग के लिये करीबियों को पकड़ने का विरोध,जमानत के बाद लगायी गयी नीलू पर गैंगेस्टर- अधिवक्ता ,पुलिस नीलू को तलाश करे, घरवालों को न करे प्रताड़ित- अधिवक्ता ,रिहा होने के बाद नीलू के गायब होने पर भी जतायी चिंता ,बार एसोसिएशन ने डीएम को सौंपा ज्ञापन , नवाब, नीलू के परिजनों को छुड़वाने के लिए सौंपा ज्ञापन

➡️हरियाणा- हिसार के हांसी में सीएम योगी की जनसभा,कांग्रेस बाधाएं पैदा करती है – मुख्यमंत्री योगी ,कांग्रेस ने देश का विभाजन किया- सीएम योगी ,कांग्रेस सनातन से नफरत करती है- सीएम योगी ,कांग्रेस राम मंदिर बन जाने से दुखी है – सीएम,कांग्रेस के लोग राम की संस्कृति को कोस रहे- सीएम ,कांग्रेस के लोग रोम की संस्कृति से प्रेरित- सीएम , जो राम का नहीं वो हमारे काम का नहीं – सीएम

➡️रायबरेली- चोरी के अनाज के साथ 4 अभियुक्त गिरफ्तार,2 नाबालिक अभियुक्त भी हुए गिरफ्तार ,बाल अपचारियों को न्यायिक बोर्ड के समक्ष किया पेश ,अभियुक्तों के पास से चोरी का समान भी हुआ बरामद
डीह पुलिस ने अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

➡️बहराइच- बहराइच उत्तर प्रदेश होमगार्ड संघ का हल्ला बोल, 9 सूत्रीय मांगो को लेकर धरनास्थल पर किया प्रदर्शन, तहसीलदार सदर को सौंपा सीएम का संबोधित ज्ञापन, व्यवस्थाओं में संशोधन, भ्रष्टाचार खत्म किए जाने की मांग, रिटायर्ड होमगार्ड को 5 लाख की सहायता दिए जाने की मांगबहराइच

➡️कानपुर- छेड़खानी में जेल गए बायोलॉजी टीचर का मामला, टीचर के समर्थन में उतरे सैकड़ों छात्रों ने की नारेबाजी, सैकड़ों छात्रों ने साहिल सर जिंदाबाद के नारे लगाए, पुलिस आक्रोशित छात्रों को समझाने का कर रही प्रयास, काकादेव थाना क्षेत्र के काकादेव इलाके का मामला

➡️पीलीभीत- तेज रफ्तार दो कारों की आमने सामने टक्कर, टक्कर के बाद फिल्मी स्टाइल में कार खाई में गिरी, खाई में गिरी कार के उड़े परखच्चे,मची चीख पुकार, कार में फंसे में 3 लोग गंभीर घायल, भीषण जाम, लखनऊ से पीलीभीत जा रहे थे कार सवार, गजरौला के NH 730 के भूढ़ा कॉलोनी का मामला

➡️हरियाणा- नेता विपक्ष राहुल गांधी का बयान,अग्निवीर जवानों को पेंशन नहीं मिलेगी – राहुल गांधी ,किसानों के लिए भाजपा ने कुछ नहीं किया- राहुल ,छोटी पार्टियों का रिमोट भाजपा के पास- राहुल गांधी ,कांग्रेस मजदूरों,किसानों के हित के साथ- राहुल गांधी, भाजपा उद्योगपतियों के हित के साथ है- राहुल गांधी, हम न्याय का हिंदुस्तान चाहते हैं – राहुल गांधी

➡️फर्रुखाबाद- 2 दर्जन से अधिक मकानों के ध्वस्तीकरण का मामला, यादवों के मकानों को जिला प्रशासन ने कराया था ध्वस्त, गांव पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव का विरोध,भाजपा नेता नरेंद्र सिंह यादव, मोनिका यादव का विरोध, सपा के प्रतिनिधिमंडल से ग्रामीणों ने की मुलाकात, नवाबगंज थाना क्षेत्र के उखरा गांव का मामला

➡️जालौन- जमीनी विवाद में 3 दबंगों ने व्यक्ति को मारी गोली, दिनदहाड़े हुए गोलीकांड से इलाके में मचा हड़कंप, पेट मे गोली लगने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, परिजनों ने घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, घायल की गंभीर हालत देखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज किया रेफर, सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी, चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम जलालपुर की घटना.

➡️औरैया – जिला बदर अपराधी रहे संजय चौहान पर लूट का आरोप, 340000 और सोने की चेन लूटने का लगा आरोप, युवक ने अपने साथ मारपीट और लूट का लगाया आरोप, मुकदमा न लिखने पर पुलिस ऑफिस शिकायत करने पहुंचा युवक, अजीतमल थाना क्षेत्र का मामला.

➡️मैनपुरी – त्यौहार को लेकर डीएम ने की अधिकारियों के साथ मीटिंग , असुरक्षित खाद्य पदार्थों की बिक्री न हो-जिलाधिकारी, जांच के नाम पर व्यापारी का न किया जाए शोषण- डीएम, धार्मिक स्थलों के आस-पास बिकने वाले प्रसाद की हो जांच-डीएम स्कूलों में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता की नियमित जांच हो, डीएम ने दिये सभी अधीनस्थों अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए.

➡️एटा – दो बाइक की आमने-सामने से जोरदार भिडंत , दोनों बाइकों पर सवार 3 युवक गम्भीर घायल, बाइक पर सवार घायल दो सराय राजनगर के रहने वाले, पल्सर बाइक सवार घायल नीरू इसौली के पास का निवासी, घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी जलेसर में कराया भर्ती, चिकित्सकों ने घायलों को हायर सेंटर आगरा किया रेफर, इसौली रोड़ पर स्थित मोहनपुर गांव के पास का मामला.

➡️आगरा – गृह क्लेश के चलते महिला ने किया आत्महत्या का प्रयास , गंभीर हालत में ससुरालियों ने कराया निजी अस्पताल में भर्ती, मायके वालों ने अस्पताल पहुंच ससुरालीजनों पर लगाया आरोप, पति करता था शराब के नशे में पत्नी से मारपीट, पति के झगड़ो से तंग आकर महिला ने लगाया फंदा, मायके पक्ष ने ससुरालियों के खिलाफ थाने पर दी तहरीर, थाना ट्रांसयमुना के इंद्रा ज्योति नगर का है मामला.

➡️आगरा – ट्रांस यमुना कॉलोनी से युवक हुआ लापता, दोस्तों पर यमुना में धक्का देने का लगा आरोप, घर से दोस्तों के साथ निकाला था युवक, पुलिस ने दोस्तों को पूछताछ के लिए लिया हिरासत में, जिन दोस्तों के साथ गया था उनमें से एक हिस्ट्रीशीटर, गोताखोरों की मदद से यमुना नदी में की जा रही तलाश, आगरा थाना एत्माउदौला क्षेत्र का मामला.

➡️बस्ती- सरयू नदी में पानी से बाहर निकला घड़ियाल, घड़ियाल देखने के बाद लोग आए दहशत में, पानी बढ़ने के चलते किनारे जमी सिल्ट पर आया घड़ियाल, घड़ियाल की वीडियो ग्रामीणों ने किया वायरल, ग्रामीणों ने घड़ियाल के संबंध में वन विभाग को दी सूचना, दुबौलिया थाना क्षेत्र के विसुनदासपुर का मामला.

➡️कानपुर- जर्जर बिल्डिंग में पुलिसकर्मी काम करने को मजबूर, कमिश्नरेट कार्यालय में जर्जर बिल्डिंग, यहां पर ही डीसीपी पश्चिम का भी कार्यालय, इस बिल्डिंग को जर्जर घोषित किया जा चुका है, बिल्डिंग की दीवारों पर लिखा यह बिल्डिंग असुरक्षित है, फिर भी डीसीपी वेस्ट सहित 6 से अधिक कार्यालय संचालित , छज्जे पूरी तरह से टूटे, बिल्डिंग का प्लास्टर गिर रहा, पुलिसकर्मी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे.

➡️मुजफ्फरनगर- ख़म्बे से बिजली के तार हटाने को लेकर मारपीट, पूरे परिवार को लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, हमले में बुजुर्ग महिला समेत घायल, मेरठ में भर्ती, पीड़ित परिवार पर हमले का लाइव वीडियो आया सामने, आरोपियों ने घर से बाहर निकालकर पीड़ितों को पीटा, लाठी-डंडों से लैस आरोपियों ने पीड़ितों को सड़क तक दौड़ाया, पुलिस ने पीड़ित सहित दोनों पक्षों पर मुकदमा किया दर्ज, मंसूरपुर थाना इलाके के पुरबालियान गांव का मामला.

➡️इटावा- पेड़ पर लटका मिला 40 वर्षीय व्यक्ति का शव,शव देख गांव में मची अफरा तफरी ,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा , लवेदी थाना क्षेत्र के नवादा गांव में लटका मिला शव

➡️महोबा- ग्राम प्रधान सहित 3 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत,ग्राम प्रधान पर साथियों के साथ मिलकर मारपीट का आरोप ,पीड़ित पक्ष ने की आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग , शहर कोतवाली के करहरा कला का मामला

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button