
उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें
पूर्वांचल के इस जिले मे प्रतिबंधित मांगुर मछली से भरा ट्रक पकड़ा गया, ग्रामीणों ने मचाई लूट
स्टार न्यूज़ टेलीविजन
राकेश की रिपोर्ट
वाराणसी:रांची से मिर्जापुर के राजगढ़ जा रहा था मांगुर मछली से लदा ट्रक।लगभग 20 क्विंटल प्रतिबंधित मांगुर मछली लदी थी ट्रक में।
मंडी सचिव व मत्स्य विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई।प्रदेश सरकार ने मांगुर मछली पर पूरी तरह लगाया है प्रतिबंध।
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के तीलौली में दफन की गई मछली।कार्रवाई का तीलौली के ग्रामीणों ने किया विरोध।
अफरातफरी के बीच ग्रामीण ले गए बड़ी संख्या में मछली।ट्रक चालक को पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार।