विश्व गोरैया दिवस पर एकत्रित हुए पशु पक्षी प्रेमी
सुषमा रानी
योगेंद्र कुमार मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि भारतीय पशु कल्याण बोर्ड एवं हैड वार्डर तिहाड जेल के नेतृत्व में एवं वॉइस फ़ॉर सोसाइटी के सहयोग से विश्व गोरैया दिवस टैगोर गार्डन नई दिल्ली में मनाया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ एस पी गुप्ता( सदस्य भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ) तथा पूरे भारतवर्ष से बड़ी संख्या में पशु पक्षी प्रेमी एकत्रित हुए इस कार्यक्रम में गोरैया को वापिस अपने पर्यावरण में कैसे वापिस लाया जाए इस विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया एवं संस्कृति कार्यक्रम के साथ साथ ऐसे सौ पशु पक्षी प्रेमियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने पशु पक्षियों के कल्याण के लिए उलेखनीय कार्य किये , तथा “गोरैया को कैसे बचाया ” जाए इस विषय पर दो सौ बच्चो के बीच मे निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया , उत्कृष्ट बच्चों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया , इस अवसर पर योगेंद्र कुमार ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पशु पक्षियों पर क्रूरता रोकने के लिए हमे लोगो के ह्रदय को करुणामय बनाने के लिए अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम करने होंगे तथा गोरैया की संख्या बढ़ाने के लिए अधिक संख्या में कृत्रिम घोंसले लगाने होंगे तथा योगेन्द्र कुमार के साथ सभी उपस्थित लोगों ने गोरैया को संरक्षण देने के लिए संकल्प लिया इस कार्यक्रम मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि बी के पांडेय , इंदर सोनी , कपिल ठकर , पूनम बागड़ी केअर टेकर जय नाथ , देविंदर मखीजा डॉ स्नेह अभिषेक , सुनील वाल्मीकि , जोगिंदर शर्मा , गौरव आनंद , विशाल अरोड़ा ,राम निवास यादव नारायण दत्त आदि गण मान्य लोगों ने शिरकत की ।