सुबह की शुरुआत star News television के साथ
✍🏻देश में चल रहे लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए मतदान आज यानि कि सोमवार को होगा। पांचवें चरण के तहत देश की 49 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। इस चरण में राहुल गांधी समेत स्मृति ईरानी जैसे कई दिग्गजों का फैसला होगा।
✍🏻मणिपुर में फिर हिंसा, बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, दो जख्मी✍🏻17 घंटे बाद भी ईरानी राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर का कोई सुराग नहीं, बारिश और धुंध के बीच सर्च ऑपरेशन में जुटीं 40 टीमें।
ईरान के राष्ट्रपति का हेलिकॉप्टर अजरबैजान से लौटते समय हादसे का शिकार हो गया है. इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है. रेस्क्यू मिशन के लिए कई टीमें बनाई गई हैं।
✍🏻 एटा में 8 बार वोटिंग करने वाला शख्स गिरफ्तार, पोलिंग पार्टी सस्पेंड, बूथ पर दोबारा मतदान के आदेश, लापरवाही पर चुनाव आयोग सख्त
✍🏻दिल्ली में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, अगले 7 दिन हीटवेव का अलर्ट।
✍🏻आठ राज्यों की 49 सीटों पर मतदान, राहुल गांधी-स्मृति ईरानी-राजनाथ सहित कई दिग्गजों की किस्मत होगी कैद
✍🏻मुझे तो लग रहा है कि इस बार केंद्र में बदलाव जरूर होगा: मायावती।
✍🏻ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत, विदेश मंत्री की भी गई जान।
✍🏻लखनऊ:डीएम सूर्यपाल गंवार ने दिखाई मानवता खुद वोट डालने से पहले बुजुर्ग को डलवाया वोट व्हील चेयर पर आए बुजुर्ग को खुद लेकर गए डीएम सूर्यपाल गंगवार
✍🏻तुर्की ने ईरानी राष्ट्रपति के लापता हेलीकाप्टर की खोज और बचाव के लिए बयारकतार अकिनसी उच्च-ऊंचाई वाले लंबे-धीरज (HALE) मानव रहित लड़ाकू हवाई वाहन (UCAV) को तैनात किया है। तुर्की का ड्रोन ईरान में तबरीज़ के आसपास के पहाड़ी जंगली इलाके पर मंडरा रहा है।
✍🏻मुरादनगर। पाइपलाइन मार्ग पर बहादपुर गांव के पास स्थित एक ईंट भट्ठे के पास सड़क किनारे खेल रही तीन साल की मासूम को कार ने रौंद दिया। हादसे में बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।