ताज़ा तरीन खबरें

आज की बडी बडी खबरे व सुर्खियां जो आपसे मिस हो गयी देखे एक नजर मे

स्टार न्यूज़ टेलीविजन: राकेश की रिपोर्ट

लखनऊ – उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर, 13 जिलों में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी, लखनऊ, गाजियाबाद, प्रयागराज में अलर्ट जारी, वाराणसी, मऊ, बलिया, कौशांबी के लिए अलर्ट, जौनपुर, आजमगढ़ समेत 13 जिलों में IMD का अलर्ट, धूप की तीव्रता, लू के थपेड़े से आम जनजीवन प्रभावित , दोपहर के समय अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह , गर्मी का प्रकोप अगले 48 घंटों तक और तेज हो सकता है

➡️लखनऊ – तुर्किए जाने से परहेज, 18 ने रद्द करवाए हवाई टिकट, पाकिस्तान का साथ देने से बढ़ी तुर्किए से नाराजगी, पर्यटकों के साथ व्यापारी भी तुर्किए जाने से बच रहे हैं, भारत-पाक तनाव के बीच तुर्किए ने पाक का समर्थन किया था

➡️लखनऊ – खाद डीलर बनाने के नाम पर 80 लाख की रिश्वतखोरी, डीलर बनाने, छूट दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी की, हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड का मामला सामने आया , मुख्य प्रबंधक विपणन ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी, पुलिस उपायुक्त लखनऊ पूर्वी को FIR के लिए तहरीर दी गई

➡️लखनऊ – 6 जिलों के 9 सिम डीलर्स को CBI ने किया नामजद, असली ग्राहक की 2 बार KYC कर दूसरा सिम निकाला, धोखे से दूसरा सिम एक्टिवेट करने के मामले में एक्शन, CBI ने किया था साइबर फ्रॉड के बड़े नेटवर्क का खुलासा, सीबीआई ने इनके ठिकानों पर बीते दिनों छापा मारा था, पश्चिम बंगाल, असम, महाराष्ट्र, बिहार के डीलर्स भी शामिल

➡️लखनऊ – विधानसभा के पीछे का रास्ता 19 मई तक बंद रहेगा, गेट नंबर 7 से होकर जाने वाली पाइपलाइन ठीक होगी , DSO चौराहे से सिसेंडी तिराहा के बीच का आवागमन बंद

➡️बुलंदशहर – तेज रफ्तार ट्रक और डीसीएम की जोरदार भिड़ंत, महिला समेत 3 लोगों की मौत, 22 लोग घायल, सीओ अनूपशहर, पुलिस के आलाधिकारी मौके पर, DCM सवार सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया, 14 लोग गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर, पंजाब में भट्ठे से मजदूरी कर शाहजहांपुर जा रहे थे, ट्रक चालक फरार, हादसे में DCM चालक की भी मौत, जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में रौंडा के पास दर्दनाक हादसा

➡️अलीगढ़ – हिंदू युवती को भगाकर ले जाना वाला अरेस्ट, सुभान उर्फ सलमान एनकाउंटर में गिरफ्तार, युवती को बहला फुसलाकर ले गया था आरोपी, हिंदू बन युवती के घर में किराए पर रहने आया था , ,पुलिस ने सकुशल युवती को किया बरामद आरोपी सलमान ने पुलिस पर झोंका था फायर, पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल हुआ, अलीगढ़ के थाना गभाना इलाके का मामला

➡️मेरठ – महिला क्रिकेटर ने लगाया रेप के प्रयास का आरोप, थाने में 2 युवकों पर लगाया दुष्कर्म के प्रयास का आरोप, एक महिला पर 3 लाख रुपये छीनने का लगाया आरोप, पुलिस जांच के बाद महिला ने कार्रवाई से किया इंकार, परतापुर थाने पहुंच महिला क्रिकेटर ने लगाए आरोप

➡️मेरठ – SSP ने 2 चौकी इंचार्ज किए लाइन हाजिर, गौरीपुरम चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र लाइन हाज़िर, शोभापुर इंचार्ज राहुल यादव भी लाइन हाजिर, ,अनुशासनहीनता, लापरवाही के चलते की कार्रवाई, धर्मेंद्र का लोगों से अभद्रता का वीडियो हुआ था वायरल, राहुल पर फायरिंग की घटना में लापरवाही का आरोप, SP सिटी की रिपोर्ट पर SSP विपिन ताडा की कार्रवाई

➡️मेरठ – इंस्पेक्टर को लेकर X पर विवादित पोस्ट किया गया, SSP ऑफिस में तैनात प्रदीप कुमार पर लगे कई आरोप, भाजपा युवक संघ नाम के एकाउंट से विवादित पोस्ट, रिपोस्टिंग, लाइन हाजिर सिपाही को चार्ज दिलाने के आरोप, विवादित पोस्ट DGP, ADG, DIG, SSP को टैग की गई, SSP विपिन ताडा ने मामले में दिए जांच के आदेश, भाजपा नेता ने सिविल लाइन थाने के कराया मुकदमा दर्ज

➡️मेरठ -नौकरी का झांसा देकर छात्रा से गैंगरेप की वारदात, मौलाना ने BA की छात्रा से साथियों संग किया गैंगरेप, नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया सामूहिक दुष्कर्म, वीडियो बनाकर दिया शादी का झांसा, 2 साल तक दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर कई बार किया रेप, गर्भवती होने पर छात्रा की पिटाई कर कराया गर्भपात, शादी का दबाव बनाने पर पीड़ित छात्रा की पिटाई की, आरोपी मौलाना को किया गया अरेस्ट, 4 आरोपी फरार, लोहियानगर थाने में छात्रा ने कराई रिपोर्ट दर्ज

➡️शामली – चौसना में करंट लगने से विद्युत लाइनमैन की मौत, 11000 वोल्ट की लाइन पर काम करते समय हादसा, बिजली डिस कनेक्शन अभियान में JE के साथ शामिल था, लाइनमैन की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, परिजनों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया, हादसे की जांच और मृतक आश्रित को नौकरी की मांग, मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया, शटडाउन के दौरान विद्युत लाइन में छोड़ा गया करंट, झिंझाना थाना क्षेत्र के चौसाना की घटना

➡️रायबरेली – इंस्पेक्टर, महिला पीआरडी की हुई पिटाई, गोविन्द दास, माधुरी को आई गंभीर चोट, लाठी-डंडे लेकर ग्रामीणों ने किया हमला, छोटे छोटे बच्चों के हाथों में भी दिखे लाठी डंडे, राजस्व टीम के साथ पुलिस बल पहुंचा था मौके पर, SDM के आदेश का पालन करवाने पहुंची थी टीम, तभी ग्रामीणों ने किया जानलेवा हमला, मारपीट, 8 नामजद, 15-20 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज, नसीराबाद थाना क्षेत्र के नसीराबाद देहात की घटना

➡️नोएडा – मानव तस्करी में लिप्त होने का झांसा देकर ठगी, डिजिटल अरेस्ट कर 2.39 करोड़ की ठगी मामला , पुलिस ने 2 आरोपियों को मुरादाबाद से दबोचा , साइबर ठगों के करंट अकाउंट उपलब्ध कराते थे , आरोपी अनीस के खाते में 10 करोड़ का ट्रांजेक्शन, दोनों ने 2.39 करोड़ की ठगी में से 16 लाख बांटे थे, विदेशी साइबर ठगों को अपना अकाउंट उपलब्ध कराते, साइबर क्राइम पुलिस ने मुकेश, अनीस को अरेस्ट किया

➡️कोटद्वार – विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी भूषण का दिल्ली दौरा, BJP के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मिलीं, रितु खंडूरी और BL संतोष की कई विषयों पर चर्चा हुई

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button