उत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें

रविवार: आज दिन भर की बडी खबरे व सुर्खियां जो आपसे मिस हो गयी देखे एक नज़र मे

स्टार न्यूज़ टेलीविजन: राकेश की रिपोर्ट

लखनऊ -सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, 9.15 बजे सूचना विभाग की बैठक में मौजूद रहेंगे, 10.30 बजे ब्रह्मोस यूनिट का उद्घाटन करेंगे, पीटीसी कंपनी के 2 यूनिट का शिलान्यास करेंगे, सीएम योगी जनसभा को भी संबोधित करेंगे

➡लखनऊ-करीब आठ लाख महिलाएं बनेंगी संपत्ति की मालकिन, एक करोड़ की संपत्ति पर स्टांप छूट लागू होने के बाद बदलाव संभव, बीते 3 वर्षों में करीब 3.50 लाख संपत्तियां बहन-बेटियों के नाम हुई, प्रदेश में पारिवारिक संपत्ति में महिलाओं को समान अधिकार देना उद्देश्य

➡लखनऊ-अब बालकनी और टेंट पर भी लग सकेंगे सोलर पैनल, यूपी एनर्जी एक्सपो में कंपनियों ने लचीले पैनल का प्रस्तुतीकरण दिया, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित एक्सपो में दिया प्रस्तुतीकरण, सामान्य से 15 फीसदी ज्यादा आएगी पैनल की लागत

➡लखनऊ-एकीकृत न्यायालय परिसर के साथ छह जिलों की बदलेगी तस्वीर, आधुनिक सुविधाओं से परिसर को किया जाएगा लैस, न्याय प्रणाली को मिलेगी मजबूती, फरियादियों को होगी सहूलियत

➡कानपुर -रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा, पहले भी गोदाम में आग की घटना घट चुकी है, चार दमकल की गाड़ियां ने आग पर पाया काबू, घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं, जिले के थाना रायपुरवा क्षेत्र का है मामला

➡बलरामपुर-धोखधड़ी कर सीएम युवा उद्यमी योजना की राशि डकारी, लोन के 7 लाख हड़पे, शाखा प्रबंधक गिरफ्तार, इंडियन बैंक की रेहरा बाजार शाखा में बिचौलियों के जरिए खेल, मिलीभगत से शाखा प्रबंधक अयोध्या प्रसाद जौहरी का कारनामा ,पुलिस ने केस दर्ज कर शाखा प्रबंधक व उसके करीबी ब्रजेश को पकड़ा, मामले में सहायक प्रबंधक रिंकू शर्मा पहले ही गिरफ्तार , पुलिस मामले में 2 अन्य आरोपियों की तलाश कर रही

➡दिल्ली-देश में इसबार अच्छे मानसून के आसार , चार दिन पहले केरल में दस्तक दे सकता है मानसून, आमतौर पर एक जून को मानसून पहुंचता है, 16 साल बाद समय से पहले आगमन का अनुमान, इस साल सामान्य से ज्यादा बारिश के आसार

➡दिल्ली-भारत सरकार ने लिया फैसला, आतंकी हमले को अब माना जाएगा युद्ध, आतंकी हमले को देश के खिलाफ युद्ध माना जाएगा, सरकार ने पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया, पाकिस्तान आतंकी समूहों का पालन पोषण करता है- भारत

➡दिल्ली-सिंधु जल संधि की बहाली नहीं, सिंधु जल समझौते को भारत निलंबित ही रखेगा, अटारी-बाघा सीमा बंद रखने का फैसला कायम, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा पर रोक का फैसला, राजनयिकों की संख्या सीमित रखने का फैसला भी कायम

➡नई दिल्ली-मुस्लिम देशों में सिर्फ तुर्किये, अजरबैजान पाकिस्तान संग, दुनिया में कुल 50 से ज्यादा मुस्लिम देश, सऊदी अरब-यूएई ने पहले ही बनाई दूरी, पाकिस्तान पर मजहब के नाम पर आतंकवादी नेटवर्क बढ़ाने का आरोप, भारत के साथ रूस, अमेरिका से लेकर यूरोप के देशों का समर्थन

➡दिल्ली-आज होने वाली तिरंगा यात्रा स्थगित कर दी गई , कर्त्तव्य पथ से युद्ध स्मारक तक होनी थी यात्रा

➡दिल्ली-70 लाख की घूसखोरी में आयकर आयुक्त सहित 5 गिरफ्तार, पलोनजी समूह को पहुंचाया था लाभ, सीबीआई की कार्रवाई, 18 स्थानों पर तलाशी, 69 लाख बरामद, भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी जीवनलाल लावीडिया पर आरोप, लावीडिया हैदराबाद में आयकर आयुक्त के पद पर तैनात थे, शपूरजी पलोनजी समूह के पक्ष में रिश्वत लेने का आरोप

➡दिल्ली-पाकिस्तान के कई हमलों को भारत ने किया नाकाम, देर रात से बार्डर पर शांति का माहौल, MEA ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर सेना को दी है खुली छूट, सेना को सख्त कदम उठाने की खुली छूट- MEA, पाक के किसी भी हमले का भारत देगा मुंहतोड़ जवाब
राजस्थान, पंजाब, जम्मू कश्मीर के बॉर्डर पर अलर्ट, हरियाणा के बॉर्डर वाले इलाकों पर भी रेड अलर्ड जारी

➡दिल्ली-सीए की स्थगित परीक्षाएं अब 16 से 24 मई तक होंगी, देश में सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर स्थगित की गई परीक्षाएं, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया का फैसला, पहले ये परीक्षाएं 9 मई से शुरू कराई जानी थीं

➡हरिद्वार-ज्वालापुर में मामूली कहासुनी के बाद चली गोली, देर रात दो पक्षों के बीच विवाद ने लिया उग्र रूप, एक पक्ष ने हवा में झोंका फायर, क्षेत्र में मचा हड़कंप, सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, एसपी सिटी पंकज गैरोला स्वयं पहुंचे घटनास्थल पर संदिग्धों को ज्वालापुर कोतवाली लाई पुलिस, पूछताछ जारी।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button