सुबह की देश व राज्यों की सुर्खियों के साथ
✍🏻आकर्षक नौकरियों की आड़ में युवाओं को रूस-यूक्रेन युद्ध में भेजने के नाम पर बड़े नेटवर्क का सीबीआई ने किया भंडाफोड़. सीबीआई ने मानव तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. इसको लेकर जांच एजेंसी की 7 शहरों में 10 से अधिक स्थानों पर तलाशी चल रही है. सीबीआई की दिल्ली, तिरुवनंतपुरम, मुंबई, अंबाला, चंडीगढ़, मदुरै और चेन्नई में छापेमारी जारी है.
✍🏻नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को पहली बार नेशनल क्रिएटर्स पुरस्कार प्रदान करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन भारत मंडपम में किया जाएगा। देश में पहली बार दिए जा रहे इस पुरस्कार के लिए तकरीबन 1.5 लाख नामांकन आए हैं और तकरीबन 10 लाख वोट डाले गए।
✍🏻महाराष्ट्र के खडगवासला का एक भयानक वीडियो वायरल हो रहा है। हाथों में तलवार और कुल्हाड़ी लिए करीब एक दर्जन लोग पहले से ही सड़क किनारे घात लगाए बैठे हैं। जैसे ही बाइक सवार पहुंचते हैं कि वह लोग अचानक से हमला बोलकर उनका पीछा करने लगते हैं।
✍🏻दिल्ली के चर्चित आबकारी नीति मामले में रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से दाखिल की गई अर्जी पर कोर्ट ने सभी आरोपियों से जवाब मांगा है.
✍🏻नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलतराम कॉलेज से हटाई गईं तदर्थ शिक्षिका डॉ. रितु सिंह कला संकाय के बाहर पकौड़े बेचने को मजबूर हैं। पीएचडी पकौड़े वाली के नाम से उन्होंने कला संकाय के बाहर स्टॉल लगाना शुरू किया था।
✍🏻बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को एक नया सीसीटीवी फुटेज मिला है.
✍🏻दिल्ली. एक ताजा आंकड़े के मुताबिक 2022 में यूक्रेन पर हमला करने के बाद रूस ने यूरोपीय और अन्य देशों से सेटेलाइट लॉन्च के 90 फीसदी ऑर्डर गंवा दिए हैं. मॉस्को के इस घाटे की कीमत पर भारत के इसरो को बड़ा फायदा होने की रिपोर्ट है.
✍🏻 ईडी- ने समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी और दूसरे आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की. इरफान सोलंकी समाजवादी पार्टी की टिकट पर कानपुर की सीसामऊ सीट से लगातार तीन बार से विधायक है और फिलहाल जेल में बंद है.
✍🏻यूक्रेन में जंग लड़ने गए रूसी सैनिक डरे हुए हैं. उन्हें डर है ‘बाबा यगा’ का. यानी ऐसा राक्षस जो कहीं से-कभी भी ऐसा हमला कर सकता है जिसमें जीतने की गुंजाइश है ही नहीं.
✍🏻दिल्ली: देश के किसानों के लिए मोदी सरकार कई प्रकार की योजना चला रही है. तमाम योजनाओं में से एक है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना. कृषि मंत्रालय के अनुसार इस योजना में वित्त वर्ष 2023-24 में 27 फीसदी किसानों के नामांकन में वृद्धि हुई है.
✍🏻महाशिवरात्री पर देशभर के शिव मंदिरों में सुबह से ही भारी भीड़ दिखाई दे रही है। महाकालेश्वर, त्र्यंबकेश्वर से लेकर काशी विश्वनाथ तक सभी शिव मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए भक्तों की लंबी लंबी कतारें दिखाई दे रही है।
✍🏻संदेशखाली के आरोपी और तृणमूल कांग्रेस पार्टी के नेता रह चुके शाहजहां शेख को हिरासत में लेने के एक दिन बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार (7 मार्च) को अपने सॉल्ट लेक कार्यालय में उससे घंटों तक पूछताछ की
✍🏻केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 4% महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को कैबिनेट ने दी मंजूरी, HRA भी अब 10.20.30 हो गया
✍🏻लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा फैसला, एक साल के लिए और बढ़ी LPG सिलेंडर पर सब्सिडी
✍🏻केरल में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी पद्मजा वेणुगोपाल BJP में शामिल
✍🏻केंद्र सरकार का बड़ा एक्शन, आतंकी मो. कासिम को घोषित किया Terrorist
✍🏻कांग्रेस CEC की बैठक खत्म, आज आ सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, राहुल गांधी फिर वायनाड से लड़ सकते हैं चुनाव
✍🏻हर नागरिक को राज्य के किसी भी फैसले की आलोचना का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट
✍🏻बेंगलुरू कैफे में बम ब्लास्ट के बाद मस्जिद में गया था संदिग्ध, NIA को मिली टोपी, सामने आई बिना मास्क की तस्वीरें
✍🏻मुइज्जू का एक और भारत विरोधी फैसला, भारतीय हेलीकॉप्टरों और क्रू का कंट्रोल मालदीव की सेना को सौंपा
✍🏻वह लिखित समझौतों को नहीं मानता…गलवान का जिक्र कर एस जयशंकर ने चीन को खूब सुनाया
✍🏻PM मोदी आज से 2 दिन के असम-अरुणाचल दौरे पर:काजीरंगा नेशनल पार्क में सफारी पर जाएंगे; 18 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट्स लॉन्च करेंगे
✍🏻CBI ने मानव तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया:7 शहरों में छापेमारी; रूस-यूक्रेन वॉर जोन में भारतीयों को भेज रहा था गिरोह
✍🏻ADR बोला-राष्ट्रीय पार्टियों की 82% इनकम का सोर्स पता नहीं:1832 करोड़ अज्ञात स्रोत से आए, इनमें 1510 करोड़ इलेक्टोरल बॉन्ड से जुटाए
✍🏻इजरायल में मारे गए भारतीय का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा भारत, एंटी टैंक मिसाइल की चपेट में आने से हुई थी मौत
✍🏻 कलकत्ता हाई कोर्ट का सवाल: संदेशखाली मामले के मुख्य अभियुक्त शाहजहां शेख अब तक पद पर कैसे?
✍🏻सीबीआई ने किया महाराष्ट्र-राजस्थान के सात शहरों में 67 लोकेशन्स पर रेड, UCO बैंक और IDFC से जुड़े दस्तावेज जब्त
✍🏻मराठा आरक्षण को चुनौती देने वाली याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट आज करेगा सुनवाई
✍🏻’सत्ता में आने पर देंगे 30 लाख सरकारी नौकरियां’, लोकसभा चुनाव से पहले युवाओं से राहुल गांधी का वादा
✍🏻NATO का 32वां सदस्य बना स्वीडन, अमेरिकी विदेश मंत्री ने किया ऐलान
✍🏻कनाडा की राजधानी ओटावा में गोलीबारी, 4 बच्चों समेत 6 लोगों की मौत
✍🏻धर्मशाला टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड 218 पर ऑलआउट: भारत का स्कोर 135/1, जायसवाल-रोहित की फिफ्टी, कुलदीप को 5 विकेट
✍🏻WPL-2 में मुंबई इंडियंस की चौथी जीत:यूपी वॉरियर्ज को 42 रन से हराया, नेटली सीवर-ब्रंट का दोहरा प्रदर्शन
*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो सुप्रभात….!*
जय हो 🙏