Delhiताज़ा तरीन खबरें

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें: 24- अगस्त – शनिवार

मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: मोदी बोले- पुतिन से आंख मिलाकर कहा, युद्ध का समय नहीं; नेपाल बस हादसा- 27 भारतीयों की मौत; महाराष्ट्र में आज बंद नहीं*

*1* मोदी ने जेलेंस्की को भारत आने का न्योता दिया, बोले- मैंने पुतिन की आंख से आंख मिलाकर कहा, यह युद्ध का समय नहीं

*2* आप पुतिन को रोक सकते हैं’, भारत की मध्यस्थता से संभावित युद्धविराम पर बोले जेलेंस्की

*3* दूसरा यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन भारत में हो’,यह एक बड़ा देश है और सबसे बड़ा महान लोकतंत्र है।जेलेंस्की ने पीएम मोदी के सामने रखा प्रस्ताव

*4* पुरानी पेंशन को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला, PM मोदी की आज राष्ट्रीय परिषद के पदाधिकारियों के साथ बैठक

*5* नेपाल बस हादसा: 24 भारतीयों के शवों को महाराष्ट्र लाएगा वायुसेना का विशेष विमान; मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 41,मध्य नेपाल में शुक्रवार को एक भारतीय यात्री बस के मर्सियांगडी नदी में गिर जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 41 हो गई है।शुक्रवार रात तक यह आंकड़ा 27 था। बस में सवार सभी यात्री महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं।

*6* आज नक्सल विरोधी अभियानों के लिए बैठक करेंगे गृहमंत्री शाह, कल भी रहेगा संवाद का सिलसिला

*7* J&K में कांग्रेस-NC गठबंधन पर शाह ने पूछे 10 सवाल, कहा- क्या कांग्रेस राज्य के अलग झंडे के समर्थन में है; कल हुआ था अलायंस का ऐलान

*8* सरकार ने 156 फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन दवाओं पर रोक लगाई, कहा- इनसे इंसानों को खतरा, मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन भी तत्काल रोकें

*9* हाईकोर्ट की सख्ती, कहा- महाराष्ट्र बंद आहूत न करें कोई भी राजनीतिक दल या हस्तियां, 24 का बंद वापस

*10* राजस्थान में भी RSS की गतिविधियों में शामिल हो सकेंगे सरकारी कर्मचारी, भजनलाल सरकार ने हटाया प्रतिबंध

*11* देश का मानसून ट्रैकर: 14 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, MP में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, 26 अगस्त तक तेज बारिश का दौर

*12* पुणे के 2 व्यक्ति 25KG सोना पहनकर तिरुमला मंदिर पहुंचे, इसकी कीमत 180 करोड़ रुपए; गोल्डन गाइज के नाम से जाने जाते हैं

*13* रिलायंस की 47वीं AGM 29 अगस्त को होगी, जियो और रिटेल बिजनेस की लिस्टिंग टाइमलाइन का ऐलान होगा, न्यू एनर्जी बिजनेस पर अपडेट देगी कंपनी
*==============================*

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button