Delhiताज़ा तरीन खबरें

देश व राज्यों की बड़ी सुर्खियां 6 जून 2024

✍🏻राजधानी लखनऊ* समेत यूपी के कई जिलों में बारिश
तेज आंधी तूफान के साथ जमकर बरस रहे भीषण गर्मी और उमस से लोगों को मिली निजात .हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाओं से मौसम हुआ सुहानाअम्बेडकरनगर, अमेठी, सुल्तानपुर समेत कई जिलों में बारिश
आज पूरे दिन बारिश होने का लगाया जा रहा अनुमान

✍🏻नई दिल्ली* एनडीए दल के नेता चुने गए मोदी
8 को तीसरी बार लेंगे पीएम पद की शपथ.नायडू, नीतीश, समेत सहयोगी दलों के नेताओं ने सौंपा समर्थन पत्र.

✍🏻इंडिया गठबंधन ने सरकार न बनाने का लिया फैसला बैठक के बाद बोले मल्लिकार्जुन खड़गे ये पीएम मोदी की नैतिक हार संविधान में विश्वास रखने वाले दल हमारे साथ आएं.

✍🏻विधायक पद छोड़ेंगे अखिलेश यादव शिवपाल यादव को बनाएंगे विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष केंद्र की राजनीति में सक्रियता बढ़ाने की तैयारी में अखिलेश.
✍🏻 T20 वर्ल्ड कप न्यूज़:- आयरलैंड के खिलाफ भारत की 8 wkt से जीत, बुमराह बने MOTM
[✍🏻करहल से इस्तीफा देंगे अखिलेश यादव जी राज्य में चाचा जी चलाएंगे सदन
✍🏻 I.N.D.I.A ब्लॉक अभी सरकार बनाने की कोशिश नहीं करेगा’, मल्लिकार्जुन खरगे ने मीटिंग के बाद किया साफ
✍🏻 NDA की बैठक पर TDP सांसद राम मोहन नायडू ने कहा, “मैं बैठक में नहीं था, लेकिन हमारे नेता चंद्रबाबू नायडू बैठक में थे.NDA के सभी नेता खुश थे। 7 जून को NDA सांसदों की बैठक होगी और फिर 9 जून को PM मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे…”
✍🏻 दिल्ली-NCR में बदला मौसम, कई जगहों पर बारिश
✍🏻चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी को आंध्र प्रदेश सरकार के शपथ ग्रहण में बुलाया
✍🏻मुजफ्फरनगर में नोएडा एसटीएफ की टीम और रतनपुरी पुलिस ने ₹200000 के इनामी बदमाश निलेश राय को किया ढेर! बिहार एसटीएफ की टीम भी मुठभेड़ में रही शामिल!!
✍🏻आंध्र प्रदेश: चंद्रबाबू नायडू का शपथ ग्रहण कार्यक्रम अब 12 जून को होगा.
✍🏻गाजियाबाद के वसुंधरा में दो मंजिला इमारत में आग लग गई. मौके पर दमकल की 2 गाड़ियां भेजी गईं और आग पर काबू पा लिया गया।
✍🏻एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. एसबीआई म्यूचुअल फंड के एसेट अंडर मैनेजमेंट (SBI AUM) ने 10 ट्रिलियन रुपये का आंकड़ा हासिल कर लिया है.
✍🏻भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने बुधवार को तीसरी बार अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरीं। वह बोइंग के सीएसटी-100 स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरने वाली पहली सदस्य बन गई हैं।
✍🏻क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में डीयू भारत के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अव्वल रहा है। इसके साथ ही देश भर के अन्य संस्थानों की सूची में पिछले वर्ष के नौवें स्थान के मुकाबले डीयू इस बार सातवें स्थान पर पहुंचा है।
✍🏻दिल्ली में बुधवार शाम मौसम ने अचानक करवट ली और कई इलाकों में बारिश होने से राजधानीवासियों को गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने गुरुवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने, आंधी या गरज के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है.

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button