आगरा स्वच्छता कोरप्रेशन कम्पनी द्वारा हटाए गए वाल्मीकि समाज के 16 कर्मचारियों को हटाने जाने से वाल्मीकि समाज हुआ अक्रोशित
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा
आगरा स्वच्छता कोरप्रेशन कम्पनी द्वारा हटाए गए वाल्मीकि समाज के 16 कर्मचारियों को हटाने जाने से वाल्मीकि समाज हुआ अक्रोशित वाल्मीकि महा पंचायत के अध्यक्ष तख्त चौधरी गौरव वाल्मीकि के नेतृत्व में कर्मचारियों ने सैकड़ों की संख्या मै किया नगर निगम में प्रदर्शन हंगामा बढ़ते देख अपर नगर आयुक्त श्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव , सहायक नगर आयुक्त श्री अशोक प्रिय गौतम, नगर स्वास्थ अधिकारी श्री संजीव वर्मा कर्मचारियों के बीच में पहुंच गए उनके द्वारा प्रदर्शनकरियो से वर्तालाप की गई और उन्हें शांत किया गया कर कर्मचारी नेता गौरव वाल्मीकि ने बताया कि आगरा शहर में डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली कंपनी पहले से ही बाहर से कर्मचारी लाकर आगरा के वाल्मीकि समाज का शौषण कर रही है ऊपर से लगभ 2 साल से कंपनी में कार्यरत 16 ड्राइवर हेल्पर को कार्य पर से हटाकर मजदूरों को भूखों मरने के कगार पर छोड़ रही हैं कंपनी द्वारा कार्यरत कर्मचारियों का isi, ईपीएफ नही काटा जा रहा है,शासन आदेश के विपरीत 363 रुपए प्रतिदिन का भुगतान किया जा रहा है, जबकि 410 रुपए मिनिमम वेसेस देने के आदेश है,कंपनी द्वारा संचालित टैक्सी परमिट गाड़ियों का न तो रजिस्ट्रेशन है न ही बीमा है और तो और कोई फिटनेस प्रमाण पत्र भी नहीं है कभी भी कोई अप्रिय घटना घटित हो सकती हैं कई गाड़ियों पर तो नाबालिग ड्राइवर रखे हुए है कई वार्डो में तो कोई गाड़ी भी नही जाती और न ही कोई कंपनी का कर्मचारी तैनात हैं कंपनी द्वारा नगर निगम से किए गए अनुबंध के विपरीत कार्यकिया जा रहा है फर्जी बिल लगाकर निगम अधिकारियों से सांठ गांठ करोड़ो रूपए का भुगतान लिया जा रहा है गौरव ने निगम अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे में हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर लिया जाए नही तो 26 तारीख से शहर भर में डोर टू डोर कूड़ा उठाने का कार्य बंद कर दिया जायेगा जिस पर अपर नगर आयुक्त श्री सुरेन्द्र प्रसाद यादव द्वारा कहा गया है की शनिवार को कर्मचारियों की समस्या का समाधान कर दिया जायेगा प्रदर्शन मे अजय भारती, राहुल युवा नेता सनी चौटिला, अरूण कुमार, संजय उचिया, विकास चौटिला, आशीष चौहान, शिवम चौहान, परवेश भाई आदि लोग शामिल रहे। भवदीय गौरव वाल्मीकि
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट