
Newsउत्तर प्रदेशताज़ा तरीन खबरें
आगरा सिपाही परीक्षा भर्ती में पकड़ा गया मुन्ना भाई थाना शाहगंज साकेत इंटर कॉलेज का मामला
स्टार न्यूज़ टेलीविजन आगरा,
आगरा सिपाही परीक्षा भर्ती में पकड़ा गया मुन्ना भाई ।
थाना शाहगंज क्षेत्र के साकेत इंटर कॉलेज का मामला ।
पुलिस की इतनी सख्ती के बावजूद और कंट्रोल रूम से परीक्षा वालों की हर तस्वीरें पर रखी जा रही थी नजर बावजूद इसके मुन्ना भाई की हिम्मत की दाग देनी पड़ेगी ।
पहले भी विवेक के नाम से दे चुका है परीक्षा ।
फर्जी आधार कार्ड पर दे रहा था परीक्षा ।
यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती के परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई ।
पहले भी दूसरे आधार कार्ड से दे चुका है परीक्षा ।
विवेक कुमार को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
विमल कुमार के नाम से बनावाया था फर्जी आधार कार्ड ।
आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट