उत्तर प्रदेशNewsताज़ा तरीन खबरें

हाईटेंशन लाइन का तार गिरने से एक ही परिवार के 3 लोग जिन्दा जल गए

UP के लखीमपुर खीरी में बाइक पर बिजली का हाईटेंशन तार गिरने से बड़ा हादसा हो गया।हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगो की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई।हादसे में महिला समेत दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए ।

सोमवार को पीलीभीत जिले के सेहरामऊ उत्तरी, बहादुरपुर गांव निवासी बबलू (21) पुत्र अमरीक बाइक से अपनी मां बिंदिया (55) के साथ अपनी शादी के कार्ड बांटने रिश्तेदारी में गया था। बहन मंजू (28) पत्नी सोनेलाल निवासी लालपुरवा नीमगांव के ससुराल भी गया। शाम करीब साढ़े चार बजे बबलू अपनी मां, बहन मंजू, भांजे अनमोल (4) और भांजी खुशी (7) के साथ बाइक से बहादुरपुर लौट रहा था। सभी लोग एक ही बाइक पर सवार थे।

 

जिंदा जल गए भाई-बहन और भांजा ..

 

हैदराबाद थाना क्षेत्र में हेमपुर गांव के पास सीतापुर ब्रांच नहर रोड पर हाईटेंशन लाइन के खंभे के इंसुलेटर से अचानक तार निकलकर बबलू की बाइक पर आ गिरा। इससे बाइक धूं-धूंकर जलने लगी। करंट लगने की वजह से बबलू, उसकी बहन मंजू और भांजा अनमोल भी जलने लगे। लपटों में घिरने की वजह से तीनों की मौके पर मौत हो गई।

Javed Husain

(ब्यूरो चीफ उत्तर प्रदेश) हिन्दी पत्रकारिता में पिछले 6 वर्षों से सक्रिय प्रिंट मीडिया में कई बड़े संस्थानों और दैनिक अखबारों के साथ काम करने का तजुर्बा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button