नई दिल्ली , लोकसत्य। क़ानून की शिक्षा बच्चों को स्कूल में ही मिलनी चाहिए ताकि वो कानून का पालन करने वाले नागरिक बन देश की तरक्की में भागी बन सकें। दिल्ली पुलिस के एसीपी वीरेंद्र पुंज ने आज दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी से मुलाक़ात कर दिल्ली के स्कूलों में छात्रों को लीगल स्टडीज पढ़ायें जाने को लागू करने के लिए प्रस्ताव दिया।
एसीपी वीरेंद्र पुंज ने बताया कि स्कूलों में लीगल स्टडीज प्रस्ताव पर शिक्षा मंत्री आतिशी ने बहुत सकारात्मक प्रतिक्रिया दी हैशुरुआत दिल्ली से कन्याकुमारी कश्मीर और गुजरात से बंगाल तक बात पहुंचेंगी। एसीपी वीरेंद्र पुंज ने बताया कि दिल्ली में 2013 में निर्भया कांड के बाद सीबीएसई ने स्कूलों में लीगल स्टडीज के लिए एक प्रस्ताव दिया था।कई स्कूलों के छात्रों के द्वारा भी हस्ताक्षरित ज्ञापन में मांग की गई है। एसीपी वीरेंद्र पुंज ने कहा कि स्कूल में बच्चों को दी गई क़ानूनी विषय की पढ़ाई एक स्कूल खोलना और एक जेल बंद करने के समान है। समाज अपराध मुक्त बनेगा इसलिए बच्चों को स्कूल में ही कानूनी पढ़ाई का विषय वि पढ़ने का अधिकार देना चाहिए।