अयोध्या भेजी जाएंगी रंग बिरंगी चूड़ीया, एवं कंगन मीडिया को एक प्रेस वार्ता के दौरान दी गई जानकारी
फिरोजाबाद सुहागिनों की सुहाग नगरी कहे जाने वाले जिला फिरोजाबाद से अयोध्या भेजी जाएंगी रंग बिरंगी चूड़ीया, एवं कंगन मीडिया को एक प्रेस वार्ता के दौरान दी गई जानकारी
उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर फिरोजाबाद से राम सीता की आकृति वाली रंग-बिरंगे (चूड़ी) कंगन जाएंगे महिला शक्ति की कलाई पर रंग बिरंगी चूड़ी खनकेंगी सुहागनगरी निर्मित चूड़ी कंगनों पर उकेरे हैं राम सीता और हनुमान जी के चित्र और राम मंदिर मॉडल, 22 और 23 तारीख को दर्शन को पहुंचने वाली सौभाग्यवती महिलाओं को राम जन्म स्थल से प्रसाद स्वरूप निशुल्क दिए जाएंगे कंगन सुहागनगरी से 17 जनवरी को अयोध्या भेजे जाएंगे राम सीता की आकृति वाले कंगन राममंदिर ट्रस्ट से अनुमति लेने के बाद कांच कारोबारी ने तैयार कराए है खास किस्म के कंगन, चूड़ी कारोबारी आनंद अग्रवाल का संकल्प है दस हजार सुहागिनों को भेजेंगे कंगन 17/1/24 को दोपहर 12 बजे श्री राधा कृष्ण मन्दिर से प्रारंभ होकर बड़े हनुमान जी के मंदिर होते हुए अयोध्या जायेगे
फिरोजाबाद से रिहान अली की रिपोर्ट