Delhiताज़ा तरीन खबरें

सुबह की शुरुआत star News television की सुर्खियों के साथ

✍🏻महराजगंज (उत्तर प्रदेश): एक हिंदू परिवार जंगल में जामुन के पेड़ को देवी बता पूजा कर रहा था तभी जामुन का पेड़ उनके ऊपर आ गिरा…6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं…
✍🏻52 साल बाद भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया को दी मात.
✍🏻ओलंपिक: भारतीय हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराया. India ने 1972 के बाद से पहली बार Australia को ओलंपिक में हराया
✍🏻राहुल गांधी पर हमला हो सकता है, यह साजिश यहां नहीं बल्कि विदेश में बन रही है” शिवसेना(UBT) के सांसद संजय राउत ने कहा
✍🏻दिल्ली : जहांगीरपुरी औद्योगिक क्षेत्र में एक मकान ढह गया.अब तक 4 लोगों को बचाया गया, कई लोगों के दबे होने की आशंका
✍🏻7,409 करोड़ रुपए के दो हजार वाले नोट अभी भी लोगों के पास हैं”. RBI ने 2 हजार के नोट को लेकर दी जानकारी
✍🏻इलेक्टोरल बॉन्ड मामले में SIT की जांच की ज़रूरत नहीं, याचिका ख़ारिज की जाती है”
सुप्रीम कोर्ट ने याचिका ख़ारिज करते हुए कहा
✍🏻वायनाड में कांग्रेस 100 मकानों का निर्माण करेगी”
वायनाड पहुंचे राहुल गांधी ने कहा
✍🏻बॉम्बे HC ने 73 वर्षीय बुज़ुर्ग के खिलाफ रेप मामले को निरस्त किया.कोर्ट ने पाया कि संबंध सहमति से थे और शिकायत में देरी का कोई कारण नहीं बताया गया.बुज़ुर्ग और महिला 1993 से संबंध में थे और आरोप 2017 में लगाए गए थे
✍🏻देश के SC/ST/OBC बहुजनों के प्रति कांग्रेस और बीजेपी का रवैया उदारवादी रहा है, सुधारवादी नहीं”. सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC, ST के कोटे के अंदर कोटा बनाने की मंजूरी के फैसले पर मायावती ने कहा
✍🏻हिमाचल प्रदेश : रामपुर में बादल फटने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन जारी.अब तक 4 लोगों की मृ्त्यु की ख़बर, 49 अब तक लापता
✍🏻जब तक जातिगत जनगणना नहीं होगी तब तक पता नहीं लगेगा कि किसको क्या लाभ मिल रहा हैं”.नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा
✍🏻दिल्ली का ग़ुस्सा लखनऊ में क्यों उतार रहे हैं?” सपा प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने CM योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा
✍🏻हम चाहते हैं कि AIIMS जैस संस्थान देश में हर जगह खुले”
लोकसभा में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा
✍🏻दृष्टि IAS कोचिंग ने तीन मृतक छात्रों के हर परिवार को 10 लाख रुपए देने का फ़ैसला किया कुछ दिन पहले दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से 3 छात्रों की मौत हो गई थी
✍🏻मुंबई: नाबालिग को किया जबरन प्यार का इजहार, हुई 2 साल की जेल. 14 साल की लड़की ने मां को बताया कि एक लड़के ने उसका हाथ पकड़ा और उसे ‘I LOVE YOU’ कहा.POCSO ACT के तहत मुंबई की विशेष अदालत ने 19 वर्षीय लड़के को 2 साल की सजा सुनाई .अदालत ने आरोपित को छेड़छाड़ का दोषी ठहराया
✍🏻जाति जनगणना करें और संख्या के आधार पर हिस्सा दें.
सुप्रीम कोर्ट ने SC, ST के कोटे के अंदर कोटा बनाने की मंजूरी के फैसले पर चंद्रशेखर आजाद ने आपत्ति जताते हुए कहा
✍🏻महाराष्ट्र के दो शहरों औरंगाबाद और उस्मानाबाद का नाम बदलने के ख़िलाफ़ दायर याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की.SC ने कहा – “नाम बदलना सरकार का अधिकार, इसकी न्यायिक समीक्षा की ज़रूरत नहीं”
✍🏻उत्तर प्रदेश सरकार को नजूल भूमि संबंधी विधेयक को तुरंत वापस लेना चाहिए”.केंद्रीय मंत्री और अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने कहा
✍🏻 हमास चीफ इस्माइल हानिए से जुड़ी खबरें हटाने पर तुर्की ने इंस्टाग्राम पर बैन लगाया।_*
✍🏻बांग्लादेश ने व्हाट्सएप, यूट्यूब, टिकटोक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम सहित कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रतिबंध लगाया_*
✍️:*’आशा किरण’ शेल्टर होम में 14 लोगों की रहस्यमयी मौत! दिल्ली सरकार ने दिए जांच के आदेश.दिल्ली सरकार द्वारा संचालित आशा किरण शेल्टर होम में बीते महीने 14 लोगों की मौत हो गई। इसमें 6 पुरुष और 8 महिला शामिल हैं। आप नेता आतिशी ने कहा कि एक रिपोर्ट आ रही है कि जुलाई में यहां 14 मौतें हुई हैं। यह गंभीर मामला है और इसकी जांच के लिए मजिस्ट्रेट जांच के दिए गए आदेश।

StarNewsHindi

All news article is reviewed and posted by our Star News Television Team. If any discrepancy found in any article, you may contact [email protected] or you may visit contact us page

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button