NewsTrendingताज़ा तरीन खबरें

हज़रत अली के खिलाफ विवादित बयान देकर बुरा फंसा धीरेंद्र शास्त्री मांगनी पड़ी माफी।

देश समेत विदेश के मुसलमानों में आक्रोश गिरफ्तारी की मांग।

जावेद हुसैन (ब्यूरो चीफ यूपी)

मुसलमानों के आदर्श हजरत मौला अली रादियाल्लाहू अन्हू के बारे में बागेश्वर धाम की तरफ से एक विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसके चलते देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी धीरेंद्र शास्त्री की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।सोशल नेटवर्क एक्स में भारत समेत दुनिया भर के सुन्नी और शिया मुसलमान धीरेंद्र शास्त्री की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं ऐसे में मुसलमानों की तरफ से काफी थानों में भी लिखित तहरीर दी गई है।

वीडियो वायरल होने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने एक माफीनामा सोशल मीडिया के माध्यम से भेजा है दरअसल शास्त्री का कहना है की दरबार में एक व्यक्ति पर जिन का गया था और अपना नाम अली बता रहा था तो मैंने उसके लिए कहा था की अली के भी बाप बजरंग बली हैं।शास्त्री ने खुले तौर पर माफी मांगी है और शास्त्री का कहना है की मेरे लिए सभी धर्म बराबर हैं और में सभी धर्मगुरुओं का सम्मान करता हूं।

पाकिस्तान के शिया धर्म गुरु ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शास्त्री के बयान से लगता है उनमें इल्म की कमी है जबकि गुजरात के एक महंत जब कथा करने बैठते हैं तो सबसे पहले हजरत अली के नाम से शुरुआत करते हैं।

 

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button